डोडा (Doda)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda district) के ठाठरी इलाके के खानपुरा फागसू में शनिवार देर शाम एक यात्री वाहन (passenger vehicle) के गहरी खाई (deep ditch) में गिरने से दो मासूम बच्चियों (two innocent girls), महिला समेत छह यात्रियों (six passengers) की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्ची समेत चार अन्य यात्री घायल हैं। घायलों को जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है। वाहन ओवरलोड था।
घटना शाम सवा सात बजे की है। एक मारुति इको गाड़ी ठाठरी से कठवा फागसू जा रही थी। खानपुरा के पास गहरी खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खानपुरा के पास जैसे ही यह गाड़ी खाई में गिरी तो जोरदार आवाज हुई। वहां तत्काल चीख पुकार मच गई। इस पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। सुरक्षा बलों की मदद से दुर्घटना में घायल लोगों को बाहर निकालकर जीएमसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसएचओ ठाठरी सुरेश चौहान ने बताया कि घटना के तत्काल बाद बचाव कार्य शुरू कर हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में फागसू के मोहम्मद आमिर व उसकी पत्नी साइमा घायल हो गई जबकि दो नाबालिग बेटियों की मौत हो गई। एक अन्य मृतक मोहम्मद रफी शिक्षक बताया जा रहा है।
इनकी हुई मौत
मुख्तयार अहमद निवासी बंदोगा, मोहम्मद आमिर की बेटी इल्हाम (4) व नूरैन (10) , रियाज अहमद निवासी फागसू, इरीना बेगम निवासी घूंटी, मोहम्मद रफी निवासी फागसू।
ये हुए घायल
मोहम्मद आमिर (फागसू) व उसकी पत्नी साइमा , ड्राइवर सूफियान शेख (बहनदोगा) , सद्दाम हुसैन की बेटी सफा नूर (5)।
एलजी ने डोडा सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा जिले के ठाठरी में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में एलजी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पीड़ादायक है। शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीध्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं। जिला प्रशासन को सभी प्रभावितों कोआवश्यक सहायता देने का निर्देश दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved