जम्मू । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (J&K LG) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने रविवार को दो मोस्ट वांटेड लश्कर के आतंकवादियों (2 Most Wanted Lashkar Terrorists) को पकड़ने के लिए (To Catch) रियासी जिले (Reasi District) के बहादुर ग्रामीणों को (To the Brave Villagers) 5 लाख रुपये (5 Lakh Rupees) का नकद इनाम(Cash Reward) देने की घोषणा की (Announces) ।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ने में बहुत साहस और बहादुरी दिखाने के लिए टक्सन ढोक, रियासी के ग्रामीणों को 5 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की।
उपराज्यपाल ने कहा, “मैं टक्सन ढोक, रियासी के ग्रामीणों की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ा। आम आदमी का ऐसा दृढ़ संकल्प दिखाता है कि आतंकवाद का अंत दूर नहीं है। केंद्र शासित प्रदेश सरकार आतंकवादियों और आतंकवाद के खिलाफ वीरतापूर्ण कार्य के लिए ग्रामीणों को 5 लाख रुपये का नकद इनाम देगी।” बयान में कहा गया है कि टक्सन ढोक के ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ने में अत्यधिक साहस दिखाया।
पुलिस और सेना के लगातार आतंकवाद विरोधी अभियान के बाद आतंकी पनाह लेने के लिए इलाके में पहुंचे थे। इनकी पहचान राजौरी के तालिब हुसैन और पुलवामा के फैसल अहमद डार के रूप में हुई है। इनके पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved