श्रीनगर । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लश्कर के आतंकी (Lashkar terrorists) के पकड़े जाने से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की मुसीबत बढ़ गई है. रविवार को जब रियासी इलाके से तालिब हुसैन (talib hussain) नाम के लश्कर आतंकी को गिरफ्तार किया गया, तो उसने अपने तार बीजेपी से बता दिए. ये भी जानकारी सामने आ गई कि तालिब भाजपा के माइनॉरिटी सेल का सदस्य रहा था.
अब पूछताछ के दौरान उसी तालिब हुसैन ने कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं. उसने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार उसे हथियार मुहैया करवाए जा रहे थे. उसके मुताबिक पाकिस्तान ड्रोन के जरिए उन तक हथियार पहुंचा रहा था. जब तालिब से बीजेपी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उसने सिर्फ इतना बताया कि उसकी तरफ से पार्टी गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स को दी गई थी. अब ये कौन सी जानकारी रही, अभी तक स्पष्ट नहीं है.
शुरुआती जांच के बाद ये कहा गया था कि तालिब हुसैन जम्मू प्रांत में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का आईटी और सोशल मीडिया सेल प्रभारी बनाया गया था. हालांकि, भाजपा की तरफ से कहा गया है कि वह केवल 18 दिनों के लिए पार्टी के साथ जुड़ा रहा. तालिब 9 मई को भाजपा में शामिल हुआ और 27 मई को इस्तीफा दे दिया था. लेकिन पार्टी की ये सफाई विपक्ष को हजम नहीं हो रही है. कांग्रेस तो सीधे निशाना साधते हुए कह रही है कि जो पार्टी राष्ट्रवाद को लेकर इतना प्रचार करती है, उसके सदस्य हिंसक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.
अभी के लिए बीजेपी इस मामले में एनआईए जांच की मांग कर रही है. वो किसी भी आतंकी से अपना कनेक्शन नहीं मान रही है. तालिब की गिरफ्तारी की बात करें तो रविवार को ग्रामीणों ने 2 आतंकियों को पकड़ा था. उनके पास से 2 एके सीरीज की राइफल, 7 ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था. दोनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य बताए गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved