img-fluid

J&K: पुंछ में LoC पर घुसपैठ नाकाम, तीन आतंकी ढेर, एक जवान घायल

June 25, 2023

जम्मू (Jammu)। जिले में एलओसी (LoC in Poonch) पर चक्का दा बाग में शुक्रवार की देर रात को सेना ने घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश को नाकाम बनाते हुए तीन घुसपैठिए (Killed three intruders) को मार गिराया। सेना के व्हाइट नाइट कोर ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में घायल (injured in encounter) हुए एक जवान को एयरलिफ्ट कर उधमपुर कमान अस्पताल भेजा गया है। भारी बारिश के बीच भी दिनभर एलओसी पर तलाशी अभियान चलता रहा। इस महीने एलओसी से घुसपैठ की कोशिश में अब तक 15क आतंकियों को मार गिराया गया है।

गुलपुर सेक्टर के चक्का दा बाग के रेंजर नाले में शुक्रवार की देर रात सेना के जवानों ने देखा कि घने कोहरे की आगोश में तीन आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान जवानों ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर बाद दूसरी ओर से फायरिंग बंद हो गई। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेरा रखा था।


सुबह पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। शाम को बारिश के बीच भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा। इस बीच व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना व जम्मू कश्मीर ने ऑपरेशन रेशम चलाते हुए कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाया। इसमें एक जवान घायल हो गया। तीन आतंकी एलओसी के पास गिरे दिखे।

सेना के अनुसार इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक जवान जख्मी हो गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। शनिवार को उसे एयरलिफ्ट कर कमान अस्पताल पहुंचाया गया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को ही कुपवाड़ा जिले के माच्छिल सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए चार आतंकियों को मार गिराया गया था।

Share:

MP में बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर शुरू, कमलनाथ के बाद सीएम के लगे पोस्टर

Sun Jun 25 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। चुनाव से लगभग पांच महीने पहले सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में पहले पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और अब सीएम शिवराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved