img-fluid

J&K: सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ा हाईब्रिड आंतकी, साथी के साथ गिरफ्तार

May 12, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में बुधवार को सुरक्षा बलों (security forces) ने एक हाइब्रिड आतंकी (hybrid terrorist) और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन सहित गोला-बारूद बरामद (ammunition recovered) किया गया है। जानकारी मिली है कि दोनों लश्कर के पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे।


कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलवामा पुलिस ने सेना की 50 आरआर, 2 पैरा और सीआरपीएफ के साथ मिलकर हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान वकार बशीर भट के रूप में हुई है। उसके सहयोगी की पहचान शाहिद इशाक पंडित के रूप में हुई है और ये दोनों करीमाबाद, पुलवामा के निवासी हैं।

मजदूरों को निशाना बनाने का था प्लान
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि दोनों लश्कर के पाकिस्तानी हैंडलर अली साजिद के सीधे संपर्क में थे और उन्हें जिले में आतंकी हमलों और बाहरी मजदूरों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। इस संबंध में पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share:

फिनलैंड ने ली नाटो की सदस्यता, राष्ट्रपति नीनिस्टो बोले-किसी से दुश्मनी हमारा मकसद नहीं

Thu May 12 , 2022
नई दिल्ली। रूस (Russia) की परवाह किए बगैर फिनलैंड (Finland) ने आखिरकार नाटो की सदस्यता (NATO membership) ले ली है। राष्ट्रपति सौली नीनिस्टो (President Sauli Niinisto) ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हमारा मकसद किसी से दुश्मनी नहीं है। बता दें कि रूस से युद्ध में यूक्रेनी सरकार (Ukrainian government) के कदम पीछे न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved