जम्मू (Jammu)। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले के पहलगाम इलाके (Pahalgam area) के होटल में आग की लपटों की चपेट (Hotel engulfed in flames) में आने से देहरादून (Dehradun) के रहने वाले एक बुजुर्ग पर्यटक की मौत (An elderly tourist death) हो गई, जबकि अन्य महिला लापता (another missing) है। हादसे में चार होटल कर्मचारी भी झुलस गए हैं। इस दौरान कई पर्यटकों को सुरक्षित होटल से निकाल लिया गया।
पहलगाम के एक होटल में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान देहरादून के भूपिंदर गिल (75) का शव होटल से बरामद किया गया।
आग बुझाने के दौरान होटल कर्मी सीर अनंतनाग निवासी मेहरान पैरी (25), कटसू बिजबिहाड़ा निवासी यासिर अहमद (24), पहलगाम निवासी नवीद अहमद लोन (20) और लरीपोरा पहलगाम निवासी तारिक अहमद भट (27) झुलस गए।
उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पहलगाम के एक होटल में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
घटना में एक पर्यटक की मौत पर शोक प्रकट करता हूं। पहलगाम के एक होटल में दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना के कारण एक की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। मैंने उपायुक्त को परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। – मनोज सिन्हा, उप राज्यपाल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved