• img-fluid

    J&K चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे बीजेपी अध्यक्ष

  • September 02, 2024

    नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना (State President Ravindra Raina) को पार्टी ने नौशेरा से टिकट दिया है. यह विधासभा सीट जम्मू डिवीजन में आती है. इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 51 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. चौथी लिस्ट में बीजेपी ने छह उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

    पार्टी ने लाल चौक विधानसभा सीट से एजाज हुसैन, ईदगाह सीट से आरिफ रजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन और राजौरी (एसटी) सीट से विबोध गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर 2024 को होंगे, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. यह चुनाव केंद्र शासित प्रदेश में स्थानीय सरकार के ढांचे को फिर से स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है.


    पहली लिस्ट: पहली लिस्ट में, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण इस सूची में संशोधन किया गया.

    दूसरी लिस्ट: दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 10 और उम्मीदवारों को जोड़ा, जिसमें चुनाव की तैयारी में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के समीकरण के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन किया गया.

    तीसरी लिस्ट: तीसरी लिस्ट बाद में जारी की गई और इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. इस लिस्ट में चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई.

    चौथी लिस्ट: चौथी लिस्ट में बीजेपी ने छह उम्मीदवारों का ऐलान किया. इसके साथ ही पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों में 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस चौथी लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष को नौशेरा से मैदान में उतारा है. यह राजौरी जिले में आता है.

    Share:

    इंदौर: छोटा हाथी में रखें केमिकल के ड्रमों में भीषण आग, मची अफरा-तफरी

    Mon Sep 2 , 2024
    इंदौर (Indore)। भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan Police Station Area) के अंतर्गत टावर चौराहा के पीछे स्थित सुंदरम कंपलेक्स के पास आज दोपहर वहा खड़े एक छोटा हाथी में रखें केमिकल से भरे ड्रामो में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। दमकल सूत्रों ने बताया कि गाड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved