जम्मू। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पहले चरण पर मतदान (Voting first phase) को लेकर आज चुनाव प्रचार (Election campaign) थम जाएगा। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पहले चरण में जीत दर्ज करने के लिए मतदाताओं में जोश भरने आएंगे। वे डोडा, रामबन और किश्तवाड़ की तीन सीटों पर जनसभाएं करेंगे और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इसके पहले पीएम मोदी भी डोडा में चुनावी रैली कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, पाडर नागेनी सीट पर गुलाबगढ़ छत्तरगढ स्टेडियम, किश्तवाड़ सीट पर किश्तवाड़ के परेड मैदान और रामबन सीट पर चंद्रकोट में शाह की रैली होगी। रैलियों में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के तमाम बड़े नेता किश्तवाड़ डोडा और रामबन पहुंच गए हैं। अधिक से अधिक लोगों को रैली में जुटाने के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरा जा रहा है। रैलियों को लेकर पुलिस भी कड़ी सुरक्षा में जुट गई है। डीजीपी समेत तमाम बड़े अधिकारी डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में कैंप कर रहे हैं। सोमवार को पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। 18 सितंबर को मतदान होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved