img-fluid

J&K: चिनाब वैली में 19 घंटे में 6 बार भूकंप, किश्तवाड़ के 350 से ज्यादा स्कूल भवनों में आईं दरारें

June 15, 2023

जम्मू (Jammu)। जम्मू संभाग (Jammu Division) में 19 घंटे में छह बार (six times in 19 hours) भूकंप (Earthquake tremors) के झटके लगे। पहला झटका डोडा जिले में मंगलवार दोपहर 1.33 बजे लगा। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 (Intensity 5.4 on the Richter scale) थी। एक दिन बाद बुधवार को भूकंप के 5 और झटके लगे। किश्तवाड़ में भूकंप ने भारी क्षति पहुंचाई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी किश्तवाड़ प्रह्लाद भगत के अनुसार यहां 350 से अधिक सरकारी स्कूलों (more than 350 government schools) में भारी नुकसान (Heavy loss) पहुंचा है।

मकानों और सरकारी कार्यालयों में भी दरारें (Cracks buildings) आई हैं। प्रशासन ने डोडा, भद्रवाह व किश्तवाड़ के शैक्षणिक संस्थानों को एहतियातन एक दिन के लिए बंद कर दिया है। भूकंप के लगातार झटकों के कारण कई लोगों ने खुले में रात बिताई। डोडा के उपायुक्त विशेष महाजन और एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने बुधवार को गंदोह इलाके का दौरा कर क्षतिग्रस्त इमारतों का जायजा लिया।


मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 2.20 बजे डोडा जिले में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। एक और भूकंप 2.8 तीव्रता का रात 2.43 बजे इसी इलाके में आया। इसका केंद्र रियासी जिले के कटड़ा से 74 किलोमीटर दूर पूर्व था और यह जमीन के पांच किलोमीटर नीचे था।

किश्तवाड़ में बुधवार की सुबह 8.29 बजे 3.3 तीव्रता से झटके लगे। इसका केंद्र किश्तवाड़ में जमीन के पांच किलोमीटर नीचे था। इससे पहले डोडा में सुबह 7.56 बजे 3.5 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए।

शाम चार बजे फिर किश्तवाड़ में 3.4 की तीव्रता का एक और झटका लगा। इसका केंद्र जमीन से पांच किमी नीचे था। डोडा के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बुधवार को एहतियातन स्कूल बंद करवा दिए थे।

चिनाब वैली के लोगों को याद आया 2013
ताजा भूकंपों ने लोगों को वर्ष 2013 की याद दिला दी जब भद्रवाह घाटी में लगातार 70 दिन तक भूकंप के झटके आते रहे थे। ताजा झटकों से अधिकतर इलाकों में लोग डरे रहे। लोगों इन बहुमंजिला इमारतों के दूसरे-तीसरे तल पर जाने से गुरेज किया। भूकंप के बाद कार्यालयों में भी उपस्थिति कम रही।

Share:

समय से पहले हो सकते हैं 2024 लोकसभा चुनाव, नीतीश कुमार जताई आशंका

Thu Jun 15 , 2023
पटना (Patna)। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 ) में करीब एक साल का वक्त है, लेकिन हो सकता है कि यह समय से पहले ही हो जाए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस तरह की आशंका जताई है. पटना (Patna) में बुधवार (14 जून) को सीएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved