img-fluid

J&K: भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिकों को BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

October 22, 2023

जम्मू (Jammu)। पाकिस्तानी रेंजरों (Pakistani rangers) के साथ मवेशी लेकर भारतीय सीमा में घुस (citizens entered Indian border) आए नागरिकों के एक समूह को भगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों (BSF soldiers deployed international border) को चेतावनी फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद यह समूह पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। यह घटना अरनिया सेक्टर में चिनाज पोस्ट के पास शनिवार दोपहर बाद की है।


सूत्रों के अनुसार शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे आईबी पर तैनात 120 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने देखा कि 20 पाकिस्तानी नागरिकों का समूह मवेशियों तथा कुत्तों के साथ भारतीय सीमा में घुस आया है। इनका नेतृत्व तीन पाकिस्तानी रेंजर कर रहे थे। जब यह समूह आईबी के काफी करीब आ गया तो बीएसएफ जवानों ने चेतावनी के लिए हवा में दो गोलियां चलाईं। इसके बाद यह समूह व रेंजर लौट गए। हालांकि, पाक रेंजरों ने फायरिंग का कोई जवाब नहीं दिया। बीएसएफ की ओर से घटना के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

सभी सीमा पोस्टों को किया अलर्ट
घटना के बाद अरनिया सेक्टर में सभी सीमा पोस्टों पर अलर्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान की ओर से शांति भंग का लगातार प्रयास किया जा रहा है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 अक्तूबर को अरनिया सेक्टर की विक्रम पोस्ट पर पाकिस्तानी रेंजर ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। इस संबंध में वीरवार को पाकिस्तानी रेंजर और बीएसएफ के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई थी। इस समय सीमावर्ती क्षेत्र में धान की फसल की कटाई जारी है। पाकिस्तान की ओर से अचानक बढ़ी हरकतों से ग्रामीणों में दहशत है।

Share:

Gaza: इस्राइल ने वेस्ट बैंक में अल-अंसार मस्जिद पर किया हवाई हमला

Sun Oct 22 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल की सेना (Israeli army) ने वेस्ट बैंक के जेनिन क्षेत्र (Jenin area ) में अल-अंसार मस्जिद परिसर (Al-Ansar Mosque complex) में स्थित आतंकी संगठन हमास ( terrorist organization Hamas) और इस्लामिक जिहाद के कमांड सेंटर (Islamic Jihad located command center) पर हवाई हमला (airstrike) किया। इस्राइली सेना (Israeli army) ने बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved