• img-fluid

    J&K: राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के तीन जवान शहीद

  • December 21, 2023

    राजौरी (Rajouri)। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला (Major terrorist attack) हुआ है. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद (Three army soldiers martyred.) हो गए हैं। आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर हमला कर दिया।

    रिपोर्ट के मुताबिक, 20 दिसंबर की रात से राजौरी के थानामंडी में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 21 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर इस ऑपरेशन साइट पर सेना के दो वाहन पहुंचे, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल सेना का ये ऑपरेशन जारी है।


    रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर अभी मुठभेड़ जारी है और आला अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “कड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात DKG में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। आज शाम संपर्क स्थापित हो गया है और मुठभेड़ जारी है। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।”

    रिपोर्ट के मुताबिक, एक जिप्सी और एक मिनी ट्रक सहित सेना के 2 वाहन सुरनकोट के बुफलियाज से राजौरी के थानामंडी की जा रहे थे। यहां 48 राष्ट्रीय राइफल्स का मुख्यालय है। जैसे ही वाहन टोपा पीर के नीचे पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया। बता दें कि DKG और बुफलियाज के बीच का इलाका राजौरी और पुंछ जिलों की सीमा पर स्थित है। यहां बेहद घना जंगल है।

    Share:

    आज साल की सबसे लंबी रात, 16 घंटे रहेगा अंधेरा, दिन सिर्फ आठ घंटे का

    Thu Dec 21 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। साल की सबसे लंबी रात (longest night of the year) आज होगी. करीब 16 घंटे (about 16 hours) की. जबकि दिन सिर्फ 8 घंटे (day is only 8 hours) का. इसे कहते हैं विंटर सोल्सटिस (Winter Soltice). ये वो समय होता है जब सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved