कुलगाम (Kulgam)। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam district ) में मंगलवार (27 जून) को सुरक्षाबलों (Security Forces) की आतंकियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ (Encounter) की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के होवरा गांव (Hoowra village) में शुरू हुई है. मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. वहीं, एक स्थानीय आतंकी को मुठभेड़ में ढेर (Terrorist Killed) कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सीमापार से नहीं आया था, बल्कि स्थानीय था. जिसकी पहचान आदिल अहमद लोन के तौर पर हुई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, मारा गया आतंकी आदिल हाल ही में अल बद्र संगठन से जुड़ा था. पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
कुछ दिनों पहले ही बना था आतंकी
कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया. आतंकी के कब्जे से काफी मात्रा में गोला-बारूद और आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं. इलाके में तलाश की जा रही है। आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, आदिल अहमद लोन ने कुछ समय पहले ही अल बद्र नाम के आतंकी संगठन को ज्वाइन किया था।
जानकारी के अनुसार, आतंकी होवरा गांव के एक घर में छिपा हुआ था. सुरक्षाबलों और पुलिस को इसके बारे में इनपुट मिला था. जिसके बाद तुरंत ही आतंकी को घेरने के लिए ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और आस-पास के इलाके की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि आतंकी के छिपे होने की सूचना मिलते ही संयुक्त ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया गया।
आतंकी को ढेर किए जाने के बाद उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार के साथ भड़काऊ सामग्री भी मिली है. ऐसी ही आपत्तिजनक और भड़काऊ चीजों के जरिये कश्मीर के अन्य युवाओं को भी आतंकवाद के रास्ते पर ढकेलने की कोशिश की जाती रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved