• img-fluid

    J&K: घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाने की कोशिश, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

  • June 12, 2024

    जम्मू (Jammu)। जम्मू संभाग (Jammu division) के कठुआ जिले (Kathua district) के हीरानगर इलाके के सैडा सोहल गांव में मंगलवार की रात मुठभेड़ में एक आतंकी (Terrorists opened fire) मारा गया। आतंकियों ने एक घर में घुसकर (enter house) परिवार वालों को बंधक बनाने की कोशिश (Attempt family members hostage) की। विरोध करने पर फायरिंग की। इसके बाद किसी तरह से परिवार वालों ने घर से निकलकर सुरक्षा बलों को सूचना दी। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन (ADGP Jammu Anand Jain) ने एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। ऑपरेशन जारी है। हीरानगर में आतंकियों की गोलीबारी में घायल हुए दो नागरिकों को इलाज के लिए हीरानगर अस्पताल लाया गया है।


    बताते हैं कि यह गांव कठुआ व सांबा जिले के बॉर्डर पर है। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगभग 15 किलोमीटर दूर इस गांव में शाम को लगभग पौने आठ बजे ग्रामीणों ने संदिग्ध लोगों की हरकत देखी। इस दौरान दो आतंकी एक घर में घुस गए और खाना मांगने लगे। परिवार वालों ने उनके पास के सामान को लेकर आपत्ति जताई तो धमकी देते हुए दो तीन चक्र गोलियां चलाईं। इस पर परिवार वाले चुप हो गए।

    किसी तरह वह खाने का बंदोबस्त करने की बात कहते हुए घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गए। बाद में उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी। सूचना मिलते ही कठुआ, सांबा व जम्मू से सुरक्षा बलों की टीमें ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान एक आतंकी को मारने में सफलता मिली है। दूसरे आतंकी की तलाश की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर निगरानी कर रहे हैं।

    आतंकी की तलाश के लिए ड्रोन की मदद
    कठुआ के हीरानगर इलाके में सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। दो आतंकियों में से एक को बीती रात मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। अन्य आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

    बुआदात्ती देवस्थान पर कथा सुनने पहुंचे 13 लोग फंसे
    फायरिंग स्थल से कुछ दूरी पर बुआदात्ती देवस्थान पर कथा सुनने पहुंचे 13 लोग फंसे हुए हैं। इनमें महिलाएं व बच्चे हैं। सभी एक कमरे में बंद हैं। सभी परिवार की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

    केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह अधिकारियों के साथ संपर्क में
    मैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं जो मौके पर हैं। जिस घर पर हमला हुआ उसके मालिक भी मोबाइल फोन पर संपर्क में हैं। संयुक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल का ऑपरेशन चल रहा है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। मैं और मेरा कार्यालय लगातार संपर्क में हैं और घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।

    48 घंटे पहले भी हुआ था हमला
    बता दें कि दो दिन पहले रविवार को ही रियासी में आतंकियों ने घात लगाकर तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया था। गोलीबारी में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में जा गिरी। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हुए थे।

    हमले के बाद से इलाके में हाई अलर्ट
    सुरक्षा बलों ने जम्मू और राजोरी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आतंकवादी हमले के बाद से ही तलाशी अभियान जारी है। उधमपुर-रियासी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा कि सुरक्षा बलों को कुछ सुराग मिले हैं। जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की 11 टीमें आतंकवादियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

    Share:

    240 सीट से घटकर 237 हो जाएगी बीजेपी, इस पार्टी के नेता का बड़ा दावा, टेंशन में भाजपा !

    Wed Jun 12 , 2024
    नई दिल्ली। केंद्र में तीसरी बार एनडीए (NDA) की सरकार बन गई है। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) की शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसी बीच एक पार्टी के नेता ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी (BJP) के तीन सांसद (Three MPs) जल्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved