बड़ी खबर

J&K: तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला, पाक-आतंकी संगठन लश्कर से कनेक्शन

रियासी (Reasi)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले (Reasi district) में रविवार शाम आतंकवादियों (Terrorists) ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी (Firing on pilgrim bus) की, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक यह हमला कुछ साल पहले अमरनाथ यात्रा पर किए गए हमले की तर्ज पर किया गया है जो कि पिछले एक दशक में जम्मू (Jammu) का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला (biggest terrorist attack) था।


अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक लश्कर के सहायक संगठन ने इस बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है. हमलावरों की संख्या 3 से 4 होने की आशंका है, जिसके बारे में शक जताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुए हैं. आतंकियों का पहला मकसद था श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध फायरिंग करना, जिसके बाद बस का संतुलन बिगड़े और उसका एक्सीडेंट हो जाए और हुआ बिल्कुल ऐसा ही।

रियासी में कुछ दिनों पहले हुए बस एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए आतंकियों ने इस हमले का ताना-बाना बुना और श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना निशाना बनाया. शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई. यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई।

रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, “नौ तीर्थयात्री की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए.” यह हमला क्षेत्र में हिंसा में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाता है. राजौरी और पुंछ जैसे पड़ोसी क्षेत्रों की तुलना में रियासी जिला आतंकवादी गतिविधियों से अपेक्षाकृत अछूता रहा है।

Share:

Next Post

जम्मू बस हमले में घायल तीर्थयात्रियों ने बताई आपबीती, बोले- आतंकियों ने 20 मिनट तक की फायरिंग

Mon Jun 10 , 2024
जम्मू (Jammu) । जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से भरी बस पर आतंकियों ने हमला (Terrorist attack) कर दिया. इस हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आतंकियों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस से नियंत्रण […]