img-fluid

J&K Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित

September 10, 2024

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों (Jammu and Kashmir assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (third list of candidates) जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में 19 उम्मीदवार (19 candidates) शामिल हैं। पार्टी ने देर रात अपने ऑफिशियल एक्स हेंडल पर यह जानकारी साझा की। कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए इन नामों में सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह का है इन्हें बसोहली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है तो वहीं एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन को बिसनाह सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।


पार्टी ने सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद डार, ऊधमपुर पश्चिम से सुमित मंगोत्रा, सांबा से कृष्णदेव सिंह और जम्मू पश्चिम से ठाकुर मनमोहन सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है।

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबले का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में – 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।

जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव पिछले एक दशक के बाद हो रहे हैं। इस एक दशक में इस क्षेत्र में काफी कुछ बदल चुका है। 2019 में केंद्र सरकार द्वारा आर्टिकल 370 को समाप्त कर यहां का राज्य का दर्जा हटाकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। हालांकि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को विधानसभा भी दी है। इस चुनाव में आर्टिकल 370 भी एक बड़ा मुद्दा है। नेशनल कांफ्रेंस के शेख अब्दुल्ला कह चुके हैं कि वह आर्टिकल 370 को किसी भी हालत में वापस लाकर रहेंगे तो वहीं इसे हटाने वाली भाजपा का कहना है कि आर्टिकल 370 अब इतिहास की बात है यह किसी भी कीमत पर वापस नहीं आने वाला।

Share:

'रामायण' में डबल रोल करेंगे रणबीर कपूर, जटायू की आवाज देंगे अमिताभ

Tue Sep 10 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ (‘Ramayana’) का फैंस टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट और इसका बजट इतना ज्यादा है कि मेकर्स भी हर कदम फूंक-फूंककर बढ़ा रहे हैं। फिल्म से जुड़े अपडेट हर कुछ वक्त में सोशल मीडिया पर आ ही जाते हैं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved