• img-fluid

    JK Alert: पाकिस्तान के हालात से LoC-IB पर बढ़ा खतरा, ISI दे सकती है बड़ी साजिश को अंजाम

  • May 12, 2023

    जम्मू (Jammu)। पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की गिरफ्तारी व उसके बाद बने हालात से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में खतरा और बढ़ गया है। गृहयुद्ध जैसे हालात से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) व पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलीजेंस (आईएसआई) (intelligence agency Inter Services Intelligence (ISI)) की ओर से नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सकता है।

    रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि सतर्कता बरतने के साथ ही पाकिस्तान की स्थिति पर पैनी नजर रखी जानी चाहिए। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार कश्मीर में इसी महीने जी20 की प्रस्तावित बैठक से वैसे ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई है।

    अब इमरान की गिरफ्तारी के बाद वहां सड़कों पर प्रदर्शन, सैन्य अधिकारियों के घर पर हमला से स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है। लोगों का गुस्सा वहां की सेना के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान स्थानीय लोगों तथा देश-विदेश का ध्यान भटकाने के लिए जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले करवा सकता है।


    सैन्य प्रतिष्ठानों के अलावा सैन्य स्कूलों, सुरक्षा बलों के वाहनों, महत्वपूर्ण स्थलों को निशाना बनाने की साजिश की जा सकती है। इसमें ड्रोन के साथ ही फिदायीनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    विशेषज्ञों का मानना है कि सबसे अधिक खतरा जम्मू संभाग से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा पुंछ, राजोरी व जम्मू के अन्य इलाकों में एलओसी पर है। पुंछ तथा राजोरी हमले के बाद लगातार आतंकी साजिश तथा संदिग्धों को देखे जाने के इनपुट मिल रहे हैं। खतरे को भांपते हुए पुंछ, अखनूर, जम्मू, कठुआ के सैन्य स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

    अपना घर और अस्तित्व बचाने में जुटेंगे सेना व आईएसआई
    जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी डॉ. एसपी वैद का मानना है कि पाकिस्तान में बने हालात से दो स्थितियां पैदा होती दिख रही हैं। एक तो वह अपना ध्यान भटकाने के लिए पड़ोसी मुल्क में कोई बड़ी वारदात करा सकता है। इसलिए पूरी सतर्कता व पूरी तैयारी के साथ स्थिति पर पैनी निगाह बनाए रखनी है।

    दूसरा यह कि उसे अपना घर बचाने की चिंता होगी। ऐसे में वह अपना पूरा ध्यान हालात को काबू करने में लगाएगा। वहां के हालात से सेना तथा आईएसआई के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि लोगों का गुस्सा सेना के खिलाफ है। पूर्व डीजीपी का मानना है कि पाकिस्तान में बने हालात से कश्मीर में प्रस्तावित जी20 की बैठक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

    वहीं, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन विभाग के डॉ. एस जगन्नाथन का कहना है कि पाकिस्तान में हालात ऐसे हैं कि लोगों का गुस्सा सेना के खिलाफ है। किसी भी भीड़ के गुस्से को काबू करने में काफी मुश्किलें आती हैं।

    इस वजह से पाकिस्तानी सेना का पूरा ध्यान वहां भड़की हिंसा पर नियंत्रण पाने में रहेगा। इमरान की गिरफ्तारी में सेना की बजाय रेंजर्स का उपयोग किया जाना यह दर्शाता है कि सेना को भी पता है कि लोगों का उससे भरोसा उठने लगा है।

    लेकिन दूसरा पहलू यह भी पाकिस्तान इस मौके की आड़ में अपने से लगते जम्मू-कश्मीर की सीमा को अशांत कर सकता है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद लंबे समय से चल रहा है जिससे वह और आक्रामक कर सकता है।

    Share:

    PM मोदी पहली बार जाएंगे US के राजकीय दौरे पर, बाइडेन करेंगे मेजबानी

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पीएम बनने के बाद यूं तो कई बार अमेरिका के दौरे (America tour) पर जा चुके हैं, लेकिन अपने 9 साल के कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी ऑफिशियल स्टेट विजिट (Official State Visit) पर अमेरिका जा रहे हैं। उनका यह दौरा जून महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved