
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में उत्तर प्रदेश निवासी (Resident of Uttar Pradesh) दो बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्य (five members of family) क्रालपोरा इलाके (Kralpora locality) में अपने किराए के घर में मृत पाए गए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (Block Medical Officer) के मुताबिक पांचों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने उनके शवों को कानूनी कार्रवाई (legal action) करते हुए अस्पताल पहुंचाया है। इस हादसे की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया। कुपवाड़ा पुलिस के अधिकारी के अनुसार यह परिवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था।
परिवार में तीन बच्चों समेत पति-पत्नी शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि क्रालपोरा में माजिद अंसारी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए के घर में रहते थे। बुधवार सुबह उनके पड़ोसियों ने उन्हें घर में बेहोश देखा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। पुलिस को घटना की सूचना उनके घर बिजनौर दे दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved