• img-fluid

    तीन दिन में फसलों की खरीदी शुरु नहीं की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी जेजेपी – दिग्विजयसिंह चौटाला

  • April 21, 2024


    भिवानी । दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Singh Chautala) ने कहा कि तीन दिन में (Within Three Days) फसलों की खरीदी शुरु नहीं की (If Crop Procurement is Not Started) तो जेजेपी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी (JJP will Launch Statewide Agitation) ।


    जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि मंडियों में फसल की खरीद नहीं होने से किसान बेहद परेशान है। फसलों की खरीदारी और उठान न होने से खफा दिग्विजय ने कहा कि अगले तीन दिन में अगर सरकार ने फसलों की खरीद नहीं की तो जेजेपी प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को विवश हो जाएगी।

    दिग्विजय चौटाला भिवानी की अनाज मंडी में किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार ने सरसों की ख़रीद के दौरान एजेंट बैठा दिए थे और अब आढ़तियों पर जीएसटी लगाकर उनकी कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि समय पर ख़रीद व उठान ना होने से किसान परेशान हैं और मज़दूरी न मिलने से मज़दूर।

    दिग्विजय ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बने हरियाणा के सीएम नायब सैनी गहरी नींद से नहीं उठे तो जेजेपी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और हर मंडी में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद दिग्विजय चौटाला ने बाढडा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार राव बहादुर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

    इस दौरान राव बहादुर सिंह ने कहा कि बाढडा में विधायक नैना सिंह चौटाला ने रिकॉर्ड विकास कार्य किए है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा से लोग नाराज है और भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह का लोग काले झंडे से स्वागत करते हैं क्योंकि पिछले 10 सालों में धर्मबीर सिंह ने जनता को ठगा। उन्होंने कहा कि सालाना 25 करोड़ सांसद को मिलते हैं लेकिन धर्मबीर सिंह यह पैसा भी विकास कार्यों में नहीं लगा पाए।

    Share:

    अल्पसंख्यकों का आरक्षण खत्म कर देगी मोदी सरकार - एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी

    Sun Apr 21 , 2024
    हैदराबाद । एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM supremo Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) अल्पसंख्यकों का आरक्षण (Reservation for Minorities) खत्म कर देगी (Will End) । हैदराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरी बात याद रखियेगा, चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान में संशोधन करेंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved