इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए मतदान की तारीख बेहद नजदीक आती जा रही है. इसको लेकर के बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर लगातार बयान बाजी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (jitu Patwari) ने भी एक बयान देते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने रजिस्टर्ड 30000 झूठ बोले, जो घोषणाएं वह जगह की, जो विधानसभा में की, जो चुनाव के दौरान की, जो जिस तरीके के शिवराज और झूठ एक दूसरे के पर्याय बने, अगर आप गूगल पर सर्च करोगे कि प्रदेश में सबसे झूठ बोलने वाला नेता कौन तो शिवराज सिंह चौहान नंबर आएंगे, यह तमगा उनको खुद उनके कर्मों से मिला है. ये आरोप कांग्रेस नहीं लगाए हैं.
शिवराज सरकार फिर से लाडली बहन योजना का पैसा डालेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं मैं मानता हूं कि वह अगर जो करना चाहे करना चाहिए, कानून और संविधान अपनी जगह है. बहनों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 1500 रुपये की योजना बनाई है नारी सम्मान योजना. हम भी बहनों का सम्मान करते हैं . पर एक जाति हुइ सरकार में वोट लेने के लिए झूठ बोलकर सरकारी धन का सदुपयोग हो रहा है कि दुरुपयोग यह जनता तय करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved