img-fluid

जीतू पटवारी का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य पर बड़ा आरोप, बोले- ‘एक समय था जब सिंधिया…’

April 29, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी तापमान एक बार फिर चढ़ गया है. कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बीजेपी (BJP) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तीखा हमला बोला है. जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जिस संविधान ने इस देश को एकता का सूत्र दिया, राजा-रंक और अमीर-गरीब सबको बराबरी का अधिकार दिया, आज उसी संविधान को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे शासक भूल रहे हैं कि अब भारत राजा-रजवाड़ों का देश नहीं रहा, बल्कि यह महान देश संविधान से चलता है, किसी तानाशाह के हुक्मनामे से नहीं.


कांग्रेस की आयोजित सभा में जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए सैकड़ों साल संघर्ष किया और फिर हमारे महापुरुषों ने संविधान बनाया. अब अगर उसकी रक्षा में खून की अंतिम बूंद तक भी शहादत देनी पड़ी तो कांग्रेस तैयार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान सबके लिए बराबर है और उसकी रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है.

सिंधिया परिवार पर निशाना साधते हुए पटवारी ने कहा, “एक समय था जब सिंधिया परिवार गरीबों को जमीन दान में देता था, लेकिन आज ज्योतिरादित्य सिंधिया संविधान के बल पर जनता की जमीन छीन रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि जब सिंधिया ने विधायकों का दल बदल करवाकर चुनी हुई सरकार गिराई, तब उन्होंने खुद कहा था कि उनका अपमान हुआ है.

पटवारी ने कहा कि सिंधिया ने उस समय संविधान का अपमान किया और अब उसी संविधान के सहारे मोती महल की जमीन हथियाने का प्रयास कर रहे हैं. पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर संविधान नहीं होता तो उन्हें आज सभा करने की भी अनुमति नहीं मिलती.

Share:

  • MP के इस गांव में प्यासी धरती, सालों से बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे लोग

    Tue Apr 29 , 2025
    सिंगरौली: मध्य प्रदेश राज्य का आखिरी जिला सिंगरौली, वैसे तो इतिहास के पन्नों में दर्ज है. कहा जाता है कि सिंगरौली ही एक ऐसा जिला है, जो चार राज्यों को जोड़ता है, लेकिन इस जिले की कुछ अपनी समस्याएं भी हैं, जिससे आम जन प्रभावित हैं, जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved