इंदौर। इंदौरी कांग्रेसी प्रत्याशी के चुनाव अभियान में तेजी लाने के लिए जीतू पटवारी (Jitu Patwari) 6 अप्रैल को एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन राऊ (Rau) विधानसभा में करने जा रहे हैं। सभी संभावित उम्मीदवारों के चुनाव लडऩे से हाथ ऊंचे करने के बाद कांग्रेस ने अक्षय बम को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले अरविंद बागड़ी का दांव चलाया। उसके पहले भंवरसिंह शेखावत को भी इंदौरी भंवर में फंसाना चाहा, लेकिन दोनों के मना करने के बाद अक्षय को टिकट देना पड़ा। अक्षय अभी तक एक भी चुनाव नहीं लड़े हैं। उन्हें सीधे लोकसभा का टिकट मिल गया है और यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में सामने आ रहा है। अक्षय कांग्रेस में किसी पद पर सक्रिय भी नहीं रहे हैं और न ही मैदानी आंदोलन में नजर आए हैं। इसी को लेकर अंदरुनी विरोध भी चला, लेकिन पटवारी ने सबको चुप करा दिया। बम सब सहज बताते हुए विधानसभा स्तर पर सम्मेलनों को संबोधित कर रहे हैं। इंदौर चूंकि पटवारी का गृह जिला भी है, इसलिए पटवारी चाहते हैं कि यहां से उनकी नाक ऊंची रह जाए। सूत्रों का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी की पिछली बार की साढ़े 5 लाख की जीत का अंतर भी कम होता है तो इसे पटवारी की उपलब्धि माना जाएगा। वैसे भाजपाई इस बार 8 लाख से ज्यादा से लोकसभा जीतने का दावा कर रहे हैं। पटवारी ने चुनाव की सारी व्यवस्थाएं अपने हाथ में लेते हुए 6 अप्रैल को अपनी ही विधानसभा में एक बड़ा सम्मेलन करने की तैयारी की है, जिसमें राऊ विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लाकर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा और बताया जाएगा कि कांग्रेस में अभी भी निष्ठावान कार्यकर्ता मौजूद हैं। इसी सम्मेलन को लेकर अंदरुनी तैयारी चल रही है। पटवारी ने 6 अप्रैल का पूरा दिन इंदौर लोकसभा के लिए ही रखा है। इस दौरान पटवारी इंदौर लोकसभा के प्रमुख नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं।
विशाल पटेल के भाजपाई हो जाने के बाद देपालपुर में निराश कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए सभा
पूर्व विधायक विशाल पटेल के भाजपाई हो जाने के बाद कांग्रेस देपालपुर में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है। इसे आमसभा का रूप दिया जा रहा है। आमसभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, लोकसभा प्रभारी और संगठन प्रभारी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। पूर्व विधायक विशाल पटेल दावा कर रहे हैं कि उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी भाजपा में आ गए हैं। हालांकि अभी खुलकर कोई पदाधिकारी सामने नहीं आया है, जिसने भाजपा की सदस्यता ली हो। इसी बीच 6 अप्रैल की शाम देपालपुर में एक विशाल आमसभा रखी गई है। इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि आमसभा में गांव-गांव के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। एक-दो लोगों के जाने से कांग्रेस खत्म नहीं हो जाती है। सभा में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, संगठन प्रभारी रवि जोशी, लोकसभा चुनाव प्रभारी सत्यनारायण पटेल और विपिन वानखेड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सभी मंडलम, ब्लाक और सेक्टर के पदाधिकारियों को कांग्रेसियों की भीड़ लाने को कहा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved