भोपाल। जीतू पटवारी (jeetu patwari) ने कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी छोड़ने की पेशकश की है। उन्होंने उदयपुर चिंतन शिविर (Udaipur Contemplation Camp) में “एक व्यक्ति एक पद” के निर्णय की बात कहते हुए पद से मुक्त होने का फैसला लिया है। जीतू पटवारी ने कमल नाथ को संबोधित करते हुए ट्वीट किया है।
ट्वीट में उनका कहना है कि उदयपुर चिंतन शिविर में “एक व्यक्ति एक पद” का निर्णय हुआ है। और मप्र कांग्रेस (MP Congress) में मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं, साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी। मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए। आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया, इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved