• img-fluid

    जीतू पटवारी ने साधा जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना

  • September 03, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने शिवराज सरकार (shivraj Govt.) पर जमकर निशाना साधा है। जीतू ने कहा किशिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के तहत महिलाओं को रुपए देना शुरू किया है। राज्य सरकार (State Govt.) ने एक हजार से बढ़ाकर इसे 1250 भी कर दिया है। साथ ही सीएम चौहान लगातार महिलाओं को 3000 देने का वादा कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, महिला अत्याचार से जनता त्रस्त आ चुकी है और शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा का नाटक कर रहे हैं।


    जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश में हो रही बिजली की समस्या और सोयाबीन की फसल को लेकर भी साधा सरकार पर हमला बोला- जीतू ने कहा कि प्रदेश में बिजली की समस्या हो रही है किसानों को समय से बिडली नहीं मिल रही है। तो वहीं बारिश न होने के कारण किसान वर्ग परेशान है। प्रदेश सरकार को एमपी में सूखा घोषित करना चाहिए और किसानों के लिए तत्काल मदद का लान करना चाहिए। लेकिन ऐसा न करते हुए शिवराज और बीजेपी रथ लेकर झूठी घोषणाएं करते फिर रहे हैं।

    कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में राजनीति की ऐसी मंडी पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने सीएम चौहान का ट्वीट रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज 50 रुपए डाले हैं! कल 200 रुपए डालूंगा!परसों 500 रुपए डालूंगा! फिर 1200 रुपए डालूंगा! चार बार का नाकाम मुख्यमंत्री अपनी 20 साल पुरानी सरकार के बाद भी, खुलेआम वोट खरीद रहा है। मध्य प्रदेश में राजनीति की ऐसी मंडी पहले कभी नहीं देखी गई। महंगाई के इस दौर में ईमानदार और मेहनतकश करदाताओं के पैसे को इस तरह लुटाना भाजपा की हार की हताशा है! जनता समझ रही है, भाजपा जा रही है।’

    Share:

    भारत के प्रतिबंध से दुनिया में मची खलबली! रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे चावल के दाम

    Sun Sep 3 , 2023
    नई दिल्ली: दुनिया भर में महंगाई के कारण रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. इसी बीच, पिछले कुछ दिनों से भारत द्वारा चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से दुनिया में खलबली मची हुई है. कई देशों में चावल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले सप्ताह के दौरान भारत ने उबले और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved