भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित प्रदेश कांग्रेस (Congress) कार्यालय पर बोर्ड लगाने और हटाने को लेकर राजनीति हो रही है. बीजेपी (BJP) इस मामले में जहां कांग्रेस पर तंज कस रही है. वहीं अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के अनुसार हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे पीसीसी दफ्तर खुला रहेगा.
बता दें गुरुवार को भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय के बाहर एक बोर्ड चस्पा किया गया था. इस बोर्ड पर कांग्रेस पार्टी का कार्य समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक लिखा हुआ था. साथ ही रविवार को अवकाश की भी सूचना दी गई थी. हालांकि, मामला सुर्खियों में आने के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा यह बोर्ड हटा दिया गया. इस मामले में बीजेपी नेताओं ने भी खूब चुटकी ली.
वहीं अब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है. जीतू पटवारी का कहना है कि किसी कर्मचारी ने यह बोर्ड लगाया था. हमने उसे सस्पेंड कर दिया है. हमारा ऑफिस हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे खुला रहता है, यह जनता का ऑफिस है. जीतू पटवारी ने कहा कि ऑफिस का एक हिस्सा रिनोवेट हो रहा है, ऐसे में कर्मचारी की गलती से वह लग गया था. मामला सामने आने के बाद उसे सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है. एमपी के हर व्यक्ति के लिए कांग्रेस कार्यालय 24 घंटे खुला है.
बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “पार्ट टाइम अध्यक्ष की, पार्ट टाइम कांग्रेस. मप्र में कांग्रेस नेताओं की सत्ता की खुमारी उतर नहीं रही है. पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ चुके हैं, जो थोड़े से बचे हैं, उन्हें भी अब पार्टी दफ्तर में मिलने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का समय ही मिलेगा. रविवार को पूर्ण अवकाश, यानी अब कांग्रेस कॉर्पोरेट कल्चर पर चलेगी.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved