• img-fluid

    जीतू पटवारी ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

  • April 27, 2022

    भोपाल: अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Former Minister Jitu Patwari) ने विधानसभा अध्यक्ष पर ही सवाल खड़े कर दिए है, दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) के विधानसभा की कार्यवाही के संबंध में दिए गए बयान पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया उचित नहीं है.

    जीतू पटवारी ने विधानसभा अध्यक्ष से सवाल करते एक के बाद एक 3 ट्वीट किए. जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ने अपने पहले साल में 24 बैठकें, 118 घंटे काम किया. पुनः निवेदन – सत्र बुलाना व चलाना, सभी को समान अवसर देना, विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) की भी जिम्मेदारी है. इसीलिए, निष्पक्ष होने के साथ, निष्पक्ष दिखना भी जरूरी है.


    जीतू पटवारी ने दूसरे ट्वीट में विधानसभा अध्यक्ष से पूछा कि वर्ष 2020 की 4 बैठकों में केवल 1 घंटे 53 मिनट चर्चा हुई. 2022 के बजट सत्र में 13 की बजाय 08 बैठक हुई, केवल 21 घंटे सदन चला. विधानसभा सत्र बुलाना व चलाना, समान अवसर देना, अध्यक्ष की बुनियादी जिम्मेदारी है, क्या ऐसा हुआ?

    उन्होंने पूछा कि अध्यक्ष जी, छोटा मुंह, बड़ी बात और अग्रिम क्षमा (Forgiveness in advance) के साथ निवेदन है ”आपका पद सत्तापक्ष नहीं, निष्पक्ष होता है, नियम-कानून से चलने वाली संवैधानिक गतिविधियों को भी यदि मीडिया के जरिए साझा किया जाएगा, तो मुझे नहीं लगता कि पद की गरिमा बढ़ेगी.”

    Share:

    दिग्विजय सिंह के मुसलमानों वाले बयान से पार्टी का कोई संबंध नहीं

    Wed Apr 27 , 2022
    भोपाल: दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान पर बीजेपी के नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ने भी दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा कर लिया है. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बयान को उनका निजी बयान बताया है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved