img-fluid

जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लेकर जारी किया बड़ा आदेश

December 24, 2023

भोपाल: मध्यप्रदेश PCC चीफ जीतू पटवारी (jeetu patwari) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. आदेश के तहत फिलहाल प्रदेश कमेटी में कोई बदलाव नहीं होगा (no change in the state committee). विधानसभा चुनाव (assembly elections) में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी में बदलाव कर दिया गया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कमेटी में भी बदलाव हो सकते हैं, लेकिन जीतू पटवारी के आदेश ने सब साफ कर दिया है.

MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोई भी बदलाव नहीं होने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक कांग्रेस पार्टी प्रदेश संगठन में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा. पुरानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ही काम करते रहेंगे. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष ने आर्डर जारी करके सभी पीसीसी पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी को मजबूत और सक्रियता से काम करते रहने के लिए कहा है.

दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष बदल जाने के बाद कुछ पदाधिकारियों से इस्तीफे की पेशकश की गई थी. अब जीतू पटवारी ने आदेश जारी कर पुरानी कमेटी के जिला प्रभारी,जिला सह प्रभारी, मीडिया,सोशल मीडिया के पदाधिकारी, विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी और सभी जिला अध्यक्षों को काम करते रहने का निर्देश दिए हैं.


लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार शाम मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों के कांग्रेस प्रभारी बदले गए. कांग्रेस ने जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. रणदीप सुरजेवाला की जगह जितेंद्र सिंह एमपी कांग्रेस के प्रभारी बन गए हैं. जितेंद्र सिंह को असम के साथ असम के साथ मध्य प्रदेश की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.बता दें कि जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया था.

मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभार दिया गया है, जबकि सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. MP कांग्रेस के प्रभारी रहे रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक भेजा गया है. शुक्रवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए मेनिफेस्टो कमेटी का भी गठन किया है. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में मध्य प्रदेश विधायक ओमकार सिंह मरकाम और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM TS सिंह देव भी शामिल हैं.

Share:

मजाक उड़ाए जाने के बाद छलका उपराष्ट्रपति का दर्द, कहा- मैं पीड़ित हूं और मुझे अपमान...

Sun Dec 24 , 2023
नई दिल्ली। टीएमसी सांसद (TMC MP) द्वारा मजाक उड़ाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने अपने एक बयान में कहा है कि वह पीड़ित हैं, जिन्हें लगातार अपमान झेलना पड़ता है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने आधिकारिक आवास पर इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के प्रोबेशनर्स (Indian Statistical Service Probationers) के बैच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved