• img-fluid

    विधानसभा में हल लेकर पहुंचे जीतू पटवारी

  • February 27, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (budget session of assembly) शुरु हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s address) के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई, जहां कल 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित (Proceedings adjourned) कर दी गई है। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा 1 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे। वहीं सत्र की शुरुआत ही हंगामें से हुए, क्योंकि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jeetu Patwari) हल लेकर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने हल अंदर ले जाने से रोक दिया।

    जीतू पटवारी हल लेकर पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया और उनका हल गांधी प्रतिमा के पास रख दिया। जिस पर जीतू पटवारी की सुरक्षाकर्मियों से बहस भी हो गई। उनका कहना था कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गैती लेकर हेलीकॉप्टर में चल सकते हैं, तो हम किसानों की आवाज उठाने के लिए किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते। जिससे कॉफी देर तक प्रदेश में गहमागहमी की स्थिति बनी रही।

    वहीं प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश में पहली बार पेश किए जाने वाले ई-बजट का विरोध किया है। उनका कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करूंगा कि मध्यप्रदेश में एससी/एसटी, गरीब, पिछड़े तबके के विधायक हैं, इन विधायकों को अब तक डिजिटल कामकाज की पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे में अधिकतर विधायक इसके पक्ष में नहीं है। इसलिए वह ई-बजट का विरोध करेंगे। क्योंकि विधायकों को बजट के पेपर न देकर, डिजिटल बजट देना एक तरह की तानाशाही है।


    बता दें कि मध्य प्रदेश में पहली बार ई-बजट आ रहा है। जिसके लिए विधानसभा में खास तैयारियां की गई हैं। इस बजट सत्र के दौरान मध्यप्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाना है। विधानसभा की ओर से इसके लिए विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि ई-बजट को लेकर प्रदेश में लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी।

    वहीं बजट सत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। आज कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। वहीं कल सीएम हाउस पर बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें दोनों दल विधानसभा के बजट सत्र को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बनाएंगे।

    बताया जा रहा है कि इस बार मध्य प्रदेश का बजट तीन लाख करोड़ रुपए का होगा। इस बार के बजट में शिवराज सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। पिछली बार शिवराज सरकार ने दो लाख 79 हजार करोड़ का बजट पेश किया था। बता दें कि 1 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NEET PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग

    Mon Feb 27 , 2023
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने NEET PG 2023 प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग (request for adjournment) वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ताओं (petitioners) ने पांच मार्च को होने वाली नीट पीजी 2023 को बाद की तारीख तक स्थगित करने की मांग की थी। उनका तर्क था कि परीक्षा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved