img-fluid

जितेंद्र ईवी के 40 ई स्कूटर में लगी आग, कंपनी ने की जांच शुरू

April 11, 2022


नयी दिल्ली । नासिक (Nasik) में जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल (Jitendra EV) के कम से कम 40 ई स्कूटरों (40 E-Scooters) में आग लग गयी (Caught Fire) । कंपनी (Company) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी हैं (Started Investigation) ।


सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक में नौ अप्रैल को एक कंटेनर में जितेंद्र इलेक्ट्रिक के कम से कम 40 वाहनों में आग लग गयी। ये वाहन बेंगलुरु ले जाये जा रहे थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

ईवी वाहनों में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले दो सप्ताह में ऐसे पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सरकार पर मामले की जांच कराने का दबाव बन गया है। केंद्र सरकार ने गत सप्ताह ही ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा स्कूटर की तकनीकी टीम से जवाब तलब किया।

ओकिनावा के ई बाइक में आग लगने से तमिलनाडु के वेल्लूर में दो लोगों की मौत हो गयी थी। तमिलनाडु में हैदराबाद की कंपनी प्यूर ईवी के भी ई स्कूटर में आग लग गयी।

Share:

MP: टूटा हुआ पुल आर्मी है हवाले, मिलिट्री इंजीनियरिंग की मदद से निकलेगा "रास्ता"

Mon Apr 11 , 2022
नर्मदापुरम: रविवार की दोपहर में वजनी ट्राले के कारण इटारसी सुखतवा में नदी पर बना पुल गिर गया था. जिसके बाद से भोपाल और नागपुर हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया. पुल टूटने से वाहनों को डायवर्ड कर निकाला जा रहा है. प्रशासन के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती एनएच के पुल को दुरुस्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved