img-fluid

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा

June 13, 2023

पटना: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है. सूबे के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, जीतन राम मांझी के बाद डॉक्टर संतोष सुमन भी विजय चौधरी से मिलने पहुंचे थे और फिर मुलाकात के बाद इस्तीफा दिया है.

उधर, जीतन राम मांझी और विजय चौधरी की मुलाकात खत्म हो गई है. आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई और उसके बाद जीतन राम मांझी ने भी बड़ा बयान दिया है. कहा कि विजय चौधरी नीतीश कुमार के सबसे करीबी है. नीतीश कुमार ने विजय चौधरी से कहा था है मांझी की परेशानी जानें. और वह अपनी परेशानी बताने के लिए विजय चौधरी के आवास गए थे.

एनडीए में जाने को लेकर जीतन राम ने कहा कि बीजेपी कहती है कि हमारे यहां आ रहे तो उनका शुक्रिया. लेकिन फिलहाल गठबंधन के ही साथ ही हम हैं. जबतक नीतीश मेरी बातों का महत्व देते रहेंगे, हटने का सवाल नहीं है. अगर शर्तो के आधार पर बात होगी तो फिर सोचा जय जाएगा.


पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष मांझी के इस्तीफ़े पर मंत्री लेसी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं है कि संतोष जी ने इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि, किसी के जाने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. लेकिन क्या वजह हुई ये जानने के बाद ही इस मुद्दे पर बोला जा सकता है. मंत्री नेकहा कि आज कोई गए हैं तो कई आयेंगे भी…आगे-आगे देखिए.

कैबिनेट की मीटिंग टली
जीतन राम मांझी के बेटे के इस्तीफे के बाद नीतीश कैबिनेट की मीटिंग टल गई है. वहीं, नीतीश कुमार के आवास पर मंत्री विजय चौधरी पहुंचे हैं औऱ यहां पर संतोष सुमन के इस्तीफ़े को मीटिंग हो रही है. बता दें कि मंगलवार साढ़े 11 बजे यह कैबिनेट बैठक होनी थी, जो इस्तीफे की वजह से टल गई है.

Share:

दिल्ली सहित उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

Tue Jun 13 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर धरती कांपने की जानकारी मिली है. जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved