पटना। राजभवन में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई। जीतन राम मांझी राजभवन से शपथ ग्रहण कर विधानसभा की ओर निकल गए।
विधानसभा का पहला सत्र 23 नवम्बर से शुरू हो रहा है। प्रोटेम स्पीकर मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायेंगे। 23 और 24 नवंबर को विधायकों का शपथग्रहण होगा।इसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा।
क्या होता है प्रोटेम स्पीकर का काम
आमतौर पर प्रोटेम स्पीकर का काम नए सदस्यों को शपथ दिलाना और स्पीकर (विधानसभाध्यक्ष ) का चुनाव कराना होता है। प्रोटेम शब्द लैटिन शब्द प्रो टैम्पोर का संक्षिप्त रूप है, जिसका मतलब होता है- कुछ समय के लिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved