जन्मदिन पर जनप्रतिनिधियों के सम्मान के बहाने सारे नेताओं को एक मंच पर बिठाएंगे
इन्दौर। एक बार फिर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (State Vice President Jitu Jirati) की निगाहें राऊ विधानसभा पर हैं और वे 2023 में चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे है। इसी को लेकर कल उन्होंने राऊ विधानसभा में एक बड़ा आयोजन रखा है, जिसके बहाने वे हाल ही में निर्वाचित जनपतिनिधियों का सम्मान करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी नेताओं को एक मंच पर बिठाकर जिराती साबित भी करना चाह रहे हैं कि सभी नेताओं का साथ उन्हें मिला हुआ है।
कल राऊ विधानसभा (rau assembly) के अंतर्गत खंडवा रोड पर समारोह परिसर में एक बड़ा आयोजन जिराती ने रखा है। कल जिराती का जन्मदिन भी है। राऊ विधानसभा बनने के बाद जिराती यहां से पहले विधायक के रूप में चुने गए थे, लेकिन दूसरी ही बार में उन्हें कांग्रेस के जीतू पटवारी ने पटखनी दे दी थी और तीसरी बार भी पटवारी विधानसभा पर कब्जा बरकरार रखे हुए हैं। पिछली बार मधु वर्मा यहां से चुनाव लड़े, लेकिन पार्टी की अंदरूनी खींचतान उन्हें तकलीफ दे गईं और वे पटवारी के सामने हार गए। जिराती तब से ही अपनी विधानसभा में सक्रिय हैं और एक बार फिर अपनी विधानसभा से उम्मीदवार के रूप में खड़े होना चाहते हैं। हालांकि जाहिर तौर पर कल होने वाले जश्न में नए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान का समारोह ही रखा गया है, लेकिन इसके पीछे-पीछे जिराती अपनी राजनीजिक पकड़ बताना चाहते हैं। इसमें भाजपा के सभी गुटों के नेता भी शामिल हो रहे हैं। यही नहीं गुटबाजी से अलग हटकर जिराती ने अपनी विधानसभा के हर गांव से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है, ताकि वे अपनी ताकत बता सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved