• img-fluid

    सिर्फ 799 रुपये में लॉन्च हुआ JioTag, Apple AirTag को मिलेगी टक्कर

  • June 08, 2023

    नई दिल्ली: Apple AirTag का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन ये एक ऐसा डिवाइस है जो आपकी गुम हुई चीजों को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है. बता दें कि अबReliance Jio ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए सबसे सस्ती ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस JioTag को लॉन्च कर दिया है. कितनी है जियोटैग की कीमत और इस डिवाइस में आप लोगों को कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे? आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

    आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियोटैग को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है, वैसे तो इस डिवाइस की कीमत 2499 रुपये है लेकिन इस डिवाइस को आप केवल 749 रुपये में खरीद पाएंगे.वहीं, दूसरी तरफ अगर बात करें Apple Airtag की तो एपल ब्रैंड के सिंगल ट्रैकर की कीमत 3 हजार 490 रुपये है.

    रिलायंस जियो ने अपने ब्लूटूथ ट्रैकिंग वाली इस डिवाइस को 749 रुपये की कीमत में उतारा है जिससे कि ये डिवाइस सबसे अर्फोडेबल और सस्ती ट्रैकर बन गई है. रिलायंस जियो की डिवाइस 749 रुपये और एपल की डिवाइस 3490 रुपये, इसका सीधा मतलब यह है कि एपल की तुलना जियो की डिवाइस 2 हजार 741 रुपये सस्ती है.


    कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस के साथ आप लोगों को एक्स्ट्रा बैटरी और एक कैबल मिलेगी जिसकी मदद से आप इस डिवाइस को अपने सामान के साथ आसानी से अटैच कर पाएंगे.

    जियोटैग में कंपनी ने रिप्लेसेबल CR2032 बैटरी दी गई है जो 1 साल तक का बैकअप ऑफर करेगी. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी रेंज की बात करें तो इनडोर में 20 मीटर तक और आउटडोर में 50 मीटर तक की रेंज मिलेगी. ब्लूटूथ वर्जन 5.1 कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस डिवाइस की मदद से आप अपनी गुम हुई चीज को भी आसानी से ढूंढ पाएंगे.

    गौर करने वाली बात यह है कि इस डिवाइस को आप अपने फोन पर JioThings ऐप के जरिए आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे. आप इस टैग को हैंडबैग, वॉलेट या फिर अपनी किसी भी जरूरी आइटम के साथ अटैच कर सकते हैं.

    बता दें कि अगर आपका जियोटैग आपके फोन के साथ कनेक्ट है और आप घर में कहीं भी अपना फोन रखकर भूल गए हैं और आपको आपका फोन मिल नहीं रहा तो बता दें कि आप जियोटैग पर डबल टैप कर आसानी से अपने फोन का पता लगा सकते हैं. बता दें कि डबल टैप करने पर आपका फोन साइलेंट मोड पर भी रिंग करने लगेगा. जियोटैग की लंबाई और चौड़ाई 3.82×3.82×0.72cm है और इसका वजन केवल 9.5 ग्राम है.

    Share:

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन

    Thu Jun 8 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली सरकार द्वारा निर्मित (Manufactured by Delhi Govt.) गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस (New Campus of Guru Gobind Singh Indraprastha University) का गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) दोनों ने मिलकर (Both Together) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved