• img-fluid

    जीयो की नई सर्विस-मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने पर भी कर सकेंगे कॉल

  • October 03, 2020

    नई दिल्ली। जियो वाईफाई कॉलिंग की खास सर्विस देता है, जिसके जरिए आप मोबाइल नेटवर्क नहीं होने पर भी फोन कर सकते हैं। इसमें जियो फोन नंबर होने पर आप कॉल कर और उठा, दोनों काम कर सकेंगे। यह ग्रामीण इलाकों या कम नेटवर्क वाले इलाकों में आपकी मदद करेगा। खास बात यह है कि इसके लिए आपसे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। जियो वाईफाई कॉलिंग सर्विस के लिए यूजर को केवल मौजूदा वॉयस प्लान और HD वॉयस कंपेटिबल डिवाइस की जरूरत है।

    क्या है वाई-फॉई कॉलिंग सर्विस-यह सर्विस उस समय काम आती है जब फोन में मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा हो। तब आप वाईफाई नेटवर्क के जरिए कॉल रिसीव कर सकते हैं और कॉल लगा भी सकते हैं। अगर वाईफाई नेटवर्क स्ट्रॉन्ग है तो इसमें कॉल ड्रॉप के चांस बहुत कम होते हैं।

    बिल्कुल मुफ्त है ये सर्विस- जियो की ओर से अपने ग्राहकों को ये सर्विस बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है। ग्राहक वाई-फाई नेटवर्क पर जियो वाई-फाई कॉलिंग कर सकेंगे। इसमें voice/video-calling एक्सपीरियंस के लिएVoLTE और वाई-फाई सर्विस के बीच में स्विच करने की सुविधा है। ग्राहक वीडियो वाई-फाई कॉल भी कर सकेंगे। कस्टमर्स के लिए एक और जो अच्छी बात है, वो ये कि ये सर्विस पूरी तरह फ्री है।

    कैसे मेरे फोन में वाई-फॉई कॉलिंग सर्विस काम करेगी? अब ये सवाल उठता है कि कैसे पता करें कि ये सर्विस मुझे मिलेगी या नहीं। तो आपको बता दें कि यह फीचर अभी सिर्फ चुनिंदा डिवाइस में ही सपॉर्ट करता है। आपको अपनी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाकर पता करना होगा कि आपका फोन लिस्ट में है या नहीं। अगर आपको फोन यह फीचर सपोर्ट करता है तो इस तरह ढूंढे। आप फोन की सेटिंग में इस फीचर को चेक कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड डिवाइस के लिए- Settings में जाएं> Connection Settings में जाएं> Wi-Fi calling मिल जाएगा।

    Android स्मार्टफोन्स के यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा। यहां उन्हें Connections का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें जाकर उन्हें Wi-Fi Calling के ऑप्शन को ऑन करना होगा, जिससे यह सर्विस इनेबल हो जाएगी।

    एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Wi-Fi कॉलिंग कैसे इनेबल करें ?अपने डिवाइस पर वाईफाई कॉलिंग को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहसे एक्टिव वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा। जियो ने किसी एक नेटवर्क से सर्विस को सीमित नहीं किया है जिसका मतलब है कि आप किसी भी उपलब्ध वाईफाई नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी लोकेशन के किसी वाईफाई का इस्तेमाल करके आप जियो वाईफाई कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं।

    वाईफाई नेटवर्क को अपना डिवाइस कनेक्ट करने के बाद, आपको वाईफाई कॉलिंग या वाईफाई कॉल का ऑप्शन सेटिंग्स मेन्यू में जाकर सर्च करना होगा। आपको वाईफाई कॉलिंग के ऑप्शन को इनेबल करना होगा जिससे आपका फोन नई सर्विस को सपोर्ट कर सके. अब आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन वॉयस और वीडियो कॉल के दौरान VoLTE और वाईफाई नेटवर्क के बीच स्विच कर सकेगा।

    Share:

    IPL 2020: धोनी से नहीं लग पा रहे थे बड़े शॉट, बताया कारण

    Sat Oct 3 , 2020
    दुबई। कभी भारत के लिए जीत की गारंटी माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020 में अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में धोनी बल्लेबाजी करने के लिए महज 7वें ओवर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved