नई दिल्ली। टेलीकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) में कम्पीटिशन बढ़ता जा रहा है। अपने साथ अधिक से अधिक मोबाइल यूजर्स को आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां कई किफायती प्लान लॉन्च कर रही हैं। सस्ते प्लान के बारे में जब भी सोचते हैं तो सबसे पहले नाम रिलायंस जियो का आता है। उसने कुछ समय पहले सस्ते मोबाइल डेटा प्लान लॉन्च कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। Jio के पास एक ऐसा रिचार्ज पैक भी है जिसमें 1 GB डेटा के लिए सिर्फ 3.5 रुपये खर्च करने होते हैं।
599 रुपये का रिचार्ज प्लान : रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। 599 रुपये का यह प्लान काफी सुर्खियों में है। इस प्लान में हर दिन 2 GB डेटा प्लान ऑफर किया जाता है। कुल मिलाकर 84 दिन में 168 GB डेटा इस प्लान में यूजर्स को मिलता है। यानी कि यूजर्स को 1 GB डेटा के लिए 599 रुपये वाले इस प्लान में महज 3.57 रुपये खर्च करने होते हैं।
अन्य प्लान के मुकाबले काफी सस्ता : डेटा प्लान के लिहाज से देखें तो यह 599 रुपये वाला प्लान 249 रुपये और 444 रुपये प्लान से भी सस्ता है। 444 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इसमें कुल 112 GB डेटा मिलता है। ऐसे में 1 GB डेटा की कीमत करीब 4 रुपये होती है।
जानें, इसके फायदे : 599 रुपये के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का एक्सेस भी फ्री में मिलता है। यानी JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews और JioCloud जैसी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved