नई दिल्ली। रिलायंस Jio (Reliance Jio) ने भारत नें 5G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी जियो की ट्रू-5G सर्विस का बीटा ट्रायल कल यानी दशहरा से शुरू (starting from dussehra) कर रही है। यह सर्विस देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी (Delhi, Mumbai, Kolkata and Varanasi) में शुरू की जाएगी। अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन (on invitation) है, यानी मौजूदा Jio यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा।
यूजर्स को इसके साथ वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन Jio ट्रू 5G सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5G सर्विस लॉन्च करेगी। “वी केयर” यानी हमें आपका ख्याल है, Jio का ट्रू 5G इसी मूल मंत्र पर बना है। इसके तहत jio 5G से कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, कौशल विकास, छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों, IoT, स्मार्ट होम और गेमिंग जैसे क्षेत्रों में प्रमुख रूप से फोकस करेगी।
यह स्टैंड-अलोन नेटवर्क है यानी जियो 5जी के लिए 4जी नेटवर्क की जरुरत नहीं रहेगी। इसका सीधा फायदा जियो के True 5G को मिलेगा। Jio 5G में यूजर्स को लो लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। Jio 5G में कैरियर एग्रीगेशन नाम की एडवांस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी है। यह 5जी की अलग-अलग फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत “डाटा हाईवे” बनाती है, जो यूजर्स के लिए कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और डाटा बचत का एक शानदार पैकेज है। इसकी मदद से नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बेहतर होती और डाटा भी कम यूज होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved