img-fluid

JioPhone Next भारत में जल्‍द देगा दस्‍तक, लॉन्‍च से पहले कीमत का हुआ खुलासा

August 19, 2021

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्‍च हो रहें हैं । अब Reliance Jio का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next पेश किया है, हालांकि फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में कुछ खास जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। JioPhone Next को रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है। JioPhone Next की बिक्री भारतीय बाजार में 10 सितंबर से शुरू होने वाली है और उससे पहले फोन के फीचर्स को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही फोन के कुछ फीचर्स सामने आए थे और अब JioPhone Next की कीमत को लेकर भी एक लीक रिपोर्ट सामने आई है। आइए जानते हैं JioPhone Next की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से.

कीमत की बात करें तो टिप्सटर योगेश के मुताबिक JioPhone Next की कीमत 3,499 रुपये होगी। इसकी बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 50 डॉलर से कम ही होगी।

JioPhone Next में एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले मिलेगी। फोन में क्वॉलकॉम का QM215 प्रोसेसर, 2 या 3 जीबी रैम और 16 या 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। ग्राफिक्स के लिए Adreno 308 GPU मिलेगा।



JioPhone Next में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। साथ ही फोन में 4G VoLTE के साथ डुअल सिम सपोर्ट और 2500mAh की बैटरी मिलेगी।फोन में X5 LTE मोडेम का सपोर्ट होगा और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v4.2, GPS मिलेगा।

Jio Phone Next के कैमरे के साथ गूगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कई तरह के फिल्टर्स मिलेंगे। कैमरे के साथ पोट्रेट मोड भी मिलेगा। कैमरे के साथ स्नैपचैट का फिल्टर भी मिलेगा। जियो फोन नेक्स्ट का गूगल असिस्टेंट आपके इशारे पर म्यूजिक प्ले करेगा और माय जियो एप भी ओपन करेगा।

Jio Phone Next को सभी तरह के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। फोन में फिजिकल बटन सिर्फ पावर और वॉल्यूम के लिए मिलेंगे। नेविगेशन और होम के लिए टच का सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर कंपनी का लोगो है। फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी है। रियर पैनल पर भी सिंगल कैमरा और क्वॉड फ्लैश लाइट है।

 

Share:

Supreme Court में जल्द शुरू हो सकती है फिजिकल सुनवाई

Thu Aug 19 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हफ्ते-दस दिनों के बाद फिजिकल सुनवाई (Physical hearing) शुरू हो सकती है। इस बात के संकेत बुधवार को चीफ जस्टिस एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) ने एक मामले की सुनवाई के दौरान दिया। चीफ जस्टिस ने कहा कि अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान तकनीकी दिक्कतें पुरानी बातें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved