नई दिल्ली। रिलायंस जियो मुख्य रूप से एक टेलीकॉम कंपनी है जिसने इस क्षेत्र में कुछ सालों पहले ही कदम रखा था। बहुत कम समय में जियो देश की सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी बन चुका है। 2017 में जियो फोन उत्पादन के पथ पर अग्रसर हुई और पिछले साढ़े तीन सालों में जियो ने लो-बजट और अच्छे फीचर्स वाले मोबाइल फोन्स लॉन्च किये हैं। जियो का अगला स्मार्टफोन, JioPhone Next, भी इसी तरह का फोन है। आइए इसके फीचर्स और यह कब लॉन्च हो रहा है, इसके बारे में जानते हैं…
JioPhone Next है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
एक टेलीकॉम कंपनी के रूप में और एक फोन निर्माता कंपनी के रूप में, जियो ने हमेशा कीमत का खास ध्यान रखा है। जियो की सदा ही यह कोशिश रही है कि जनता को कम दाम में ज्यादा फायदे मिल सकें और उन्हें बहुत खर्चा न करना पड़े। अपने स्मार्टफोन्स की कीमत भी जियो बहुत अधिक नहीं रखता। JioPhone Next के संदर्भ में भी जियो का यह उद्देश्य है कि उनका यह स्मार्टफोन भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो।
हाल ही में, JioPhone Next की कीमत लीक हुई। उस खबर के हिसाब से यह स्मार्टफोन 3,499 रुपये में मिल सकता है। लेकिन हमें यह उम्मीद है कि जियो कई सारे ऑफर देकर इस कीमत को और नीचे ला सकता है।
कब लॉन्च हो रहा है यह स्मार्टफोन
बहुत समय से इस फोन को लेकर तमाम खबरें फैल रही हैं लेकिन आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी। फैन्स के इंतजार को अब खत्म करते हुए कंपनी ने JioPhone Next की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह संभावित दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन देश में गणेश चतुर्थी के अवसर पर, 10 सितंबर को लॉन्च हो जाएगा।
JioPhone Next के कुछ फीचर्स
गूगल के साथ मिलकर बनाया गया यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। 4G सेवाओं और ब्लूटूथ 4.2 के सपोर्ट के साथ ग्राहक को इस फोन में एक सिंगल लेन्स प्राइमेरी कैमरा और 5.5-इंच का एचडी रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी मिलेगा। इस फोन के दो वेरीएन्ट्स उपलब्ध होंगे, एक 2GB RAM और 16GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरीएन्ट और दूसरा 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरीएन्ट। यह फोन जीपीएस और eMMC 4।5 स्टोरेज सुविधा से लैस होगा और मार्केट में कई सारे रंगों में उपलब्ध होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved