img-fluid

Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: जानिए किसका डेटा ऐड-ऑन पैक है बेस्ट

October 27, 2020

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों के पास प्रीपेड प्लान्स की बड़ी रेंज मौजूद है। वहीं, वर्क फ्रॉम होम के कारण आजकल यूजर्स को उन प्लान्स की तलाश है जो उनकी डेटा की जरूरत को पूरा करे। कंपनियां भी इस जरूरत को समझते हुए कई बेस्ट डेटा ऐड-ऑन पैक ऑफर कर रही हैं। इन पैक्स में केवल डेटा ऑफर किया जाता है। इन पैक को यूजर अपने मौजूदा वॉइस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट वाले प्लान के साथ टॉप-अप करा सकते हैं। तो आइए जानते हैं एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और बीएसएनएल के कुछ बेस्ट डेटा ऐड ऑन प्लान्स के बारे में।

वोडाफोन-आइडिया-वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के पास एक्स्ट्रा डेटा के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यूजर अगर 351 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक चुनते हैं, तो उन्हें 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 100जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही इस पैक में Vi Movies & TV का भी फ्री ऐक्सेस मिल जाता है। इसके अलावा यूजर चाहें तो 251 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक को भी चुन सकते हैं। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 50जीबी डेटा का फायदा हो जाता है। इस पैक में भी Vi Movies & TV का ऐक्सेस मिल जाता है। कंपनी इस वक्त अपने 98 रुपये वाले पैक को डबल डेटा बेनिफिट के साथ ऑफर कर रही है। इस हिसाब से इस पैक में मिलने वाला डेटा 6जीबी से बढ़कर 12 जीबी हो गया है। 98 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन है।

एयरटेल-एयरटेल यूजर्स को दो डेटा ऐड-ऑन पैक- 401 रुपये और 48 रुपये का ऑप्शन मिलता है। 48 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3जीबी FUP डेटा का फायदा होता है। वहीं, बात अगर 401 रुपये वाले डेटा वाउचर की करें तो इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 30जीबी डेटा मिलता है। 401 रुपये वाले डेटा वाउचर का फायदा यह है कि इसमें 28 दिन के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

रिलायंस जियो-एक्स्ट्रा डेटा के लिए जियो यूजर 251 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक को चुन सकते हैं। इस पैक में 30 दिन की स्टैंडअलोन वैलिडिटी के साथ 50जीबी FUP डेटा मिलता है। इसके अलावा कंपनी चार डिज्नी+ हॉटस्टार पैक भी ऑफर कर रही है। इन पैक की कीमत 612 रुपये, 1004 रुपये, 1206 रुपये और 1208 रुपये है। यूजर चाहें तो 56 दिन की वैलिडिटी वाले क्रिकेट पैक को भी चुन सकते हैं। 499 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा कंपनी डेटा के लिए 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले प्लान भी ऑफर कर रही है। 11 रुपये वाले पैक में 800एमबी, 21 रुपये वाले पैक में 2जीबी, 51 रुपये वाले पैक में 6जीबी और 101 रुपये वाले पैक में 12जीबी डेटा मिलता है।

बीएसएनएल-बीएसएनएल अपने यूजर्स को 16 रुपये से 1098 रुपये के बीच के कई डेटा ऐड-ऑन पैक ऑप्शन देता है। 16 रुपये वाले में पैक में आपको एक दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी DATA_WFH_151 नाम से एक वर्क फ्रॉम होम वाउचर भी दे रही है। इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 40जीबी डेटा मिल जाता है। इसी तरह बीएसएनएल के DATASTV_197 में 54 दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा यूज करने को मिलता है। बात अगर 1098 रुपये वाले पैक की करें तो इसमें कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इस पैक की खास बात है कि इसमें रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का भी फायदा हो जाता है।

Share:

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जा सकते हैं रोहित शर्मा

Tue Oct 27 , 2020
नई दिल्ली। भारत के सीमित ओवर के उप कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई तीनों प्रारूप के टीम से बाहर हो गए। लेकिन हफ्तेभर में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतर सकते हैं। फिटनेस साबित करने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved