नई दिल्ली । जियो (Jio) एक और नया प्लान (Another New Plan) लेकर आई है (Has Brought) जिसमें यूजर्स (Users) को असीमित कॉलिंग (Unlimited Calling) और डाटा (Data) 900 रुपए से भी कम (Less than Rs. 900) में पूरे साल (Throughout the Year) मिलेगा (Will Get) ।
जियो फोन यूजर्स को नया प्लान महज 899 रुपए में मिल रहा है। इसमें यूजर को 28 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही असीमित कॉलिंग भी मिलती है। अगर आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें आपको एसएमएस की सुविधा भी मिले तो इस प्लान में आपको 50 एसएमएस पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपको जियो फोन यूजर होना जरूरी है। ये कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की लिस्ट में शामिल है।
जियो फोन ऑल इन वन प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए आपको 91 रुपए खर्च करने होते हैं, लेकिन याद रहे ये प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए ही होगा। 91 रुपए के हिसाब से भी देखें तो आपको 336 दिन के लिए 1092 रुपए खर्च करने होंगे, लेकिन आप प्लान को इससे भी कम में खरीद सकते हैं। प्लान में आप 193 तक बचा भी सकते हैं।
कंपनी की तरफ जियो सिनेमा, जियो टीवी तक का भी एक्सेस बिल्कुल फ्री दिया जाता है। यानी महज 899 रुपए में आपको कई ऐसे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं जो एंटरटेनमेंट के लिए जरूरी है। जियो का ये प्लान आप कहीं से भी खरीद सकते हैं। पेटीएम, फोनपे से भी इस प्लान को रिचार्ज करवाया जा सकता है। साथ ही माय जियो एप पर भी ये प्लान उपलब्ध है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved