img-fluid

Jio ने चुपके से लॉन्च किया नया प्री-पेड प्लान, मिलेगा 1095GB डाटा

June 26, 2021

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने हाल ही में संपन्न हुए अपने 44वीं वार्षिक आम सभा में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे Jio Phone Next नाम दिया गया है। जियो फोन नेक्स्ट को गूगल के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है और इसमें किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सारे फीचर्स आपको मिलेंगे।

Jio Phone Next की कीमत के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है लेकिन इसकी बिक्री की तारीख 10 सितंबर तय की गई है। कुछ दिन पहले ही जियो ने कई सारे नए प्री-पेड प्लान पेश किए हैं और अब कंपनी ने एक और नया प्री-पेड प्लान चुपके से लॉन्च कर दिया है। जियो के इस नए प्री-पेड प्लान में हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।


जियो के इस प्लान की कीमत 3,499 रुपये है। जियो के इस प्लान में हर रोज 3GB डाटा मिलेगा यानी कुल 1095GB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100SMS मिलेंगे। इस प्लान के अतिरिक्त फायदों की बात करें तो इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और JioNews का एक्सेस मिलेगा।

जियो के पास 3GB प्रतिदन डाटा वाला प्लान है जिसकी कीमत 999 रुपये है लेकिन इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। ऐसे में जियो ने 3,499  रुपये वाले प्लान को उनके लिए पेश किया है जो लंबी वैधता के साथ अधिक डाटा चाहते हैं। 1 साल तक रोज 3GB डाटा वाले प्लान ऑफर करने वाली जियो देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

अभी तक सभी कंपनियों के 3GB डेली डाटा  वाले प्लान अधिकतम 84 दिनों की वैधता के साथ आ रहे थे, लेकिन जियो ने सबसे पहले अपना नया प्लान लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया है। जियो अपने इस 3,499 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया है, जबकि कई प्लान के साथ सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि यह जियो का सबसे महंगा प्री-पेड प्लान हो गया है।

Share:

तीसरा निकाह करने से गुस्साई पत्नी ने मौलवी को उतारा मौत के घाट

Sat Jun 26 , 2021
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फर नगर में एक मौलवी को उसकी दो पत्नियों में से एक ने मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि वो तीसरी शादी (wedding) करने करना चाहता था। यह जानकारी होने पर पत्नी ने मृतक के गुप्तांग पर हमला (Attack) कर दिया। इस दौरान ज्यादा खून निकलने की वजह से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved