img-fluid

Jio Phone Next की भारत में बुकिंग शुरू, जानें कैसे करें बुक, ये हैं ऑफर

November 01, 2021

Reliance Jio अपने नए स्मार्टफोन Jio Phone Next का प्रचार-प्रसार सबसे किफायती स्मार्टफोन के तौर पर कर रहा है। पिछले सप्ताह ही Jio Phone Next की कीमत और उपलब्धता की घोषणा हुई है और अब Jio Phone Next की  प्री-बुकिंग भारतीय बाजार में शुरू कर दी गई है। फोन दीवाली से उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को जियो ने गूगल के साथ डिजाइन किया है। गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ‘प्रगति’ और क्वालकॉम के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ जियोफोन नेक्स्ट को पेश किया गया है।

जियोफोन नेक्स्ट की बुकिंग तीन तरीकों से की जा रही है। पहला तरीका है, ऑनलाइन WWW.JIO.COM/NEXT लिंक पर विजिट कर मोबाइल बुक किया जा सकता है। दूसरा ग्राहक अपने व्हाट्सएप से 7018270182 पर ‘HI’ लिखकर मैसेज भेज सकते हैं। तीसरा तरीका है जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर जा कर फोन बुक कराना। जियोमार्ट डिजटल के करीब 30 हजार स्टोर पार्टनर हैं जहां से फोन को बुक किया जा सकता है।

विश्लेषकों का मानना है कि जियो फोन नेक्स्ट से ना केवल जियो की ग्राहक संख्या में इजाफा होगा बल्कि जियो का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) भी बढ़ेगा। देश में 30 करोड़ के करीब 2जी ग्राहक हैं और जियो अपने जियोफोन नेक्स्ट से बहुत बड़ी संख्या में इन ग्राहकों को अपनी और खींच सकता है। जियो के मालिक मुकेश अंबानी पहले ही 2जी मुक्त भारत का नारा देकर अपनी रणनीति जाहिर कर चुके हैं।   

Jio phone next के फीचर्स
फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर QM 215 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक नैनो सिम लगेगा। इसमें 3500एमएएच की बैटरी भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प हैं। हॉटस्पॉट की सुविधा भी दी गई है।

Jio phone next के लिए प्लान
पहला प्लान है ‘आलवेज ऑन प्लान’- इस प्लान में ग्राहक यदि आप 18 महीनों की ईएमआई चुनते हैं तो आपको हर महीने 350 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि 24 महीनों की ईएमआई के लिए हर महीने 300 रुपये देने होंगे। इस प्लान में आपको हर महीने 5 जीबी डाटा और 100 मिनट की प्रतिमाह कॉलिंग मिलेगी। 100 मिनट खत्म होने के बाद आपको कॉलिंग के लिए रिचार्ज कराना होगा।

दूसरा प्लान है- लार्ज प्लान- इसमें 18 महीने की किस्त लेने पर 500 और 24 महीने की किस्त बनवाने पर 450 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। इस प्लान के साथ 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा और साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग।


तीसरा प्लान है- एक्स्ट्रा लार्ज- इसमें 18 महीनों की किस्त के लिए 550 रुपये और 24 महीनों की किस्त के लिए 500 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे। 

यह 2 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान है। इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

चौथा प्लान- डबल एक्सएल- इसमें 18 महीने के लिए 600 रुपये की किस्त और 24 महीने के लिए 550 रुपये की किस्त चुकानी होगी। इसमें प्रतिदिन 2.5 जीबी डाटा मिलेगा और साथ में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग।

Share:

भाजपा नेता रंधावा बोले: भारत की हार का जश्न मनाने वालों की खाल उधेड़ देनी चाहिए, महबूबा ने किया पलटवार

Mon Nov 1 , 2021
जम्मू। टी-20 विश्व कप में भारत की हार का जश्न मनाने वाले के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में आक्रोश है। भाजपा ऐसे छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं महबूबा मुफ्ती जश्न मनाने वालों को मासूम बताकर उनका समर्थन कर रही हैं। इतना ही नहीं महबूबा ने यूपी के आगरा में जश्न मनाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved