नई दिल्ली। दिग्गज कंपनी Reliance Jio ने अपने कस्टमर्स के लिए नया Prepaid Plan लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 222 रुपये रखी गई है. कस्टमर्स इस प्लान के साथ 4G डेटा का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने इसका नाम Football World Cup Data Pack रखा है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि प्लान फीफा वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा या जारी रहेगा.
Reliance Jio का 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान केवल 4G-डेटा वाउचर है. इसके साथ यूजर्स को 4G डेटा ऐड-ऑन दिया जाएगा. इस प्लान को बेसिक प्लान के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
Reliance Jio का 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Reliance Jio का 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ 50GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. ये किसी भी फीफा फैन के लिए ठीक है. यानी महीने में यूजर को 50GB डेटा बूस्ट मिलेगा.
हालांकि, 50GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी. इसकी स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी. इस प्लान को कैलकुलेट पर साफ हो जाता है कि 222 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा के लिए 4.44 रुपये का खर्च आता है.
यानी ये काफी ज्यादा अफोर्डेबल है. आपको बता दें कि अगर आप एक्स्ट्रा 1GB डेटा खरीदते हैं तो कंपनी इसके लिए 15 रुपये चार्ज करती है. जबकि 2GB के लिए आपको 25 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस तरह प्लान्स दूसरी कंपनियां भी लॉन्च कर सकती है.
Reliance Jio के इस प्लान का फायदा लेने के लिए आपके मोबाइल में पहले से कोई एक्टिव प्रीपेड प्लान होना चाहिए. ये केवल डेटा ऐड-ऑन प्लान है. इसको आप कंपनी की वेबसाइट या माय जियो ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं. इसको थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी रिचार्ज किया जा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved