• img-fluid

    Jio ने लॉन्च किया नया app, डिजिटल बैंकिंग, UPI पेमेंट जैसे ढेरों विकल्प उपलब्ध

  • May 31, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अलग-अलग क्षेत्रों में यूजर्स (Users) का काम आसान किया है और अब अगली बार बैंकिंग क्षेत्र (banking sector) की है। यही वजह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सिस्टम कंपनी Jio Financial Services ने JioFinance नाम से एक नया बैकिंग एंड पेमेंट ऐप (New banking and payment app) लॉन्च (launched) कर दिया है। यह ऐप अभी बीटा वर्जन में है और इसमें डिजिटल बैंकिंग से लेकर UPI पेमेंट, बिल पेमेंट, इंश्योरेंस और सेविंग्स जैसे ढेरों विकल्प एकसाथ दिए गए हैं।


    नया ऐप यूजर्स को Jio Payment Bank Account के साथ लिंक करते हुए आसानी से कई बैंकिंग सेवाएं ऐक्सेस करने का विकल्प देगा। यूजर्स ना सिर्फ फटाफट अपना डिजिटल अकाउंट ओपेन कर सकेंगे, बल्कि उन्हें UPI पेमेंट से लेकर डिजिटल बैंकिंग, लोन, इंश्योरेंस या फिर म्यूचुअल फंड्स में निवेश का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि यह ऐप डिजिटल बैकिंग से लेकर बिल भुगतान और इंश्योरेंस तक सारे विकल्प आसानी से देगी।

    JioFinance ऐप में मिलते हैं ये ऑप्शंस
    Jio पेमेंट्स बैंक अकाउंट: इस फीचर के जरिए यूजर्स तुरंत डिजिटल अकाउंट खोल सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट्स मैनेज कर सकते हैं।

    UPI: यूजर्स UPI की मदद से आसानी से पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं।

    बिल भुगतान: यूजर्स बिजली, पानी, गैस और मोबाइल रीचार्ज जैसे बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

    बीमा सलाह: यूजर्स अपनी जरूरतों के अनुसार बीमा योजनाओं के बारे में सलाह ले सकते हैं।

    बचत: यूजर्स अलग-अलग बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं और उन्हें कई सेविंग ऑप्शंस दिए जाएंगे।

    टेस्टिंग के बाद अपडेट किया जाएगा ऐप
    रिलायंस JioFinance ऐप में आने वाले दिनों में कई और फीचर्स शामिल किए जाएंगे और कंपनी की योजना इसे सिंगल-सॉल्यूशन ऐप बनाने की है। इन सेवाओं में म्यूचुअल फंड पर लोन, होम लोन और क्रेडिट कार्ड जैसी चीजें शामिल हैं। नया ऐप उन लोगों के काम आएगा, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी फाइनेंशियल सर्विसेज का फायदा लेना चाहते हैं।

    बीटा वर्जन में शुरू कर सकते हैं टेस्टिंग
    आप JioFinance ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। शुरुआती बीटा टेस्टिंग के बाद इसमें मौजूद बग्स और खामियों में सुधार किए जाएंगे और इसका स्टेबल बिल्ड सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा। आप चाहें तो अभी से इसे आजमा सकते हैं और फीडबैक डिवेलपर के साथ शेयर कर सकते हैं।

    Share:

    Bengaluru: हर माह 8000 रुपये का लालच.., GPO में खाता खुलवाने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

    Fri May 31 , 2024
    बेंगलुरु (Bengaluru)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान राजनीतिक दलों (Political parties) ने एक से एक लोकलुभावन वादे (Populist promises.) किए हैं। वहीं लोगों के बीच कई तरह की अफवाहें भी फैल गई हैं। इसी बीच बेंगलुरु के जनरल पोस्ट ऑफिस (General Post Office.-GPO) पर इन दिनों महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved