img-fluid

Jio ने लॉन्च किए 7 सस्ते इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान, जानें वैधता और बेनिफिट्स

  • October 11, 2024

    नई दिल्ली। देश की सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दिवाली से पहले एक या दो नहीं बल्कि सात रिचार्ज प्लान पेश (Seven recharge plans introduced) किए हैं। कुछ दिनों पहले कंपनी ने 84 दिन, 98 दिन और 336 दिनों की वैधता वाले नए रिचार्ज प्लान पेश किए थे। वहीं, अब जियो की ओर से 21 देशों के लिए नए प्लानों को पेश किया गया है। ये रिचार्ज प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। इस रिचार्ज प्लान के जरिए आप अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं।

    रिलायंस जियो ने 21 देशों के लिए 7 नए इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान को पेश किया है। कंपनी ने इंटरनेशनल सब्सक्राइबर डायलिंग (ISD) प्लान पेश किया है। इन प्लानों में सबसे सस्ता रिचार्ज 39 रुपये का है और सबसे महंगा 99 रुपये का इंटरनेशनल सब्सक्राइबर डायलिंग प्लान है, जिसे ISD प्लान के नाम से जाना जाता है।


    जियो का 39 रुपये वाला प्लान अमेरिका और कनाडा के लिए इंटरनेशनल कॉलिंग सुविधा के साथ आता हैं। इसमें 30 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है। जियो का 49 रुपये वाला प्लान 20 मिनट की कॉलिंग टाइम के साथ है। ये प्लान बांग्लादेश में कॉल करने के लिए उपलब्ध है। जियो का 59 रुपये वाला प्लान चार देशों के लिए उपलब्ध है। इस प्लान का अपनाकर आप थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और हांगकांग में कॉल कर सकते हैं। प्लान में 15 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है।

    जियो का 69 रुपये वाला प्लान दो देश- न्यूजलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 मिनट की कॉलिंग टाइम के साथ उपलब्ध है। जियो के 79 रुपये वाला प्लान भी चार देशों के लिए उपलब्ध है। फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूके के लिए ये इंटरनेशनल प्लान उपलब्ध है। इसमें ग्राहकों को 10 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है।

    जियो का 89 रुपये वाला प्लान जापान, चीन आईटी भूटान के लिए उपलब्ध है। इसमें 15 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है। जियो का 99 रुपये वाला प्लान 5 देशों के लिए उपलब्ध है। 10 मिनट के कॉलिंग टाइम के साथ सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, बहरीन और तुर्की के लिए प्लान उपलब्ध है।

    Share:

    बसपा भविष्य में किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगी - बसपा प्रमुख मायावती

    Fri Oct 11 , 2024
    लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने कहा कि बसपा (BSP) भविष्य में (In Future) किसी दल के साथ (With any Party) गठबंधन नहीं करेंगी (Will Not form Alliance) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को गठबंधन को लेकर यह बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved