नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अब वीडियो गेम की दुनिया में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने वायरलेस गेमिंग रिमोट Jio Game Controller लॉन्च किया है। यह गेमिंग कंसोल के साथ आने वाले एक रिमोट जैसा है। जियो का गेम कंट्रोल एंड्रॉइड टैबलेट, एंड्रॉइड टीवी और सेट-टॉप बॉक्स समेत ढेर सारे डिवाइसेस के साथ कनेक्ट हो सकता है। कंपनी का कहना है कि बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए इसे जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ इस्तेमाल किया जाए।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो गेम कंट्रोलर में हैप्टिक कंट्रोल के साथ 8 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। इसमें चार्जिंग के लिए छोटा यूएसबी टाइप बी पोर्ट मिलता है। यह मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है और इसका वजन सिर्फ 200 ग्राम है। रिमोट में ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी और 20 से भी ज्यादा बटन दिए गए हैं।
Jio गेम कंट्रोलर दो वाइब्रेशन फीडबैक मोटर्स, दो प्रेशर पॉइंट ट्रिगर्स और एक 8-डायरेक्शन एरो बटन के साथ एक इमर्सिव एक्सपीरियंस ऑफर करता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए इसमें वायरलेस गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके जरिए आप 10 मीटर तक की दूरी से गेम खेल सकते हैं।
रिलायंस जियो के ‘गेम कंट्रोलर’ की कीमत 3,499 रुपये रुपये है। Jio रिमोट के साथ EMI विकल्प भी उपलब्ध है, जिसके जरिए आप 164.71 रुपये महीने पर इसे खरीद सकते हैं। यह सिर्फ एक ही कलर मैट ब्लैक में उपलब्ध है। Jio का कहना है कि शिपिंग और डिलीवरी में 3 से 5 दिन का समय लगेगा। ग्राहक इसे रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved