• img-fluid

    Jio ने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी की वार्निंग, दी ये चेतावनी

  • September 14, 2024

    नई दिल्ली। आजकल साइबर अपराध (Cyber ​​crimes) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मिनटों में साइबर ठग हजारों किलोमीटर दूर से ही एक कॉल कर खाता साफ कर देते हैं। स्पैम कॉल्स और वर्चुअल गिरफ्तारी (Spam calls and virtual arrest) के बढ़ते मामलों के बीच अब रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार जियो ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेज +92 कोड से आने वालीं कॉल्स और मैसेजेज को लेकर सावधान रहने को कहा है।

    जियो का कहना है कि +92 कोड से अगर कोई कॉल या मैसेज आए तो पिक करने से पहले सोच लें। अगर आपको इस कोड से फोन या मैसेज आ रहे हैं तो तुरंत इसकी सूचना 1930 पर दें। वहीं, cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करवाएं। जियो ने कहा कि विदेशों में बैठे साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। जो लोगों को पुलिस अधिकारी, बैंक कर्मी आदि बनकर फोन करते हैं। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केरल में भी लोगों को वर्चुअल गिरफ्तारी के नाम पर डराया गया। नकली सीबीआई अधिकारी बनकर ठगों ने कई ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया।


    मशहूर संगीत निर्देशक जेरी अमल देव के साथ भी ऐसे ठगी की कोशिश की गई थी। देव के पास फोन आया था। जिनको सामने वाले शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। एक मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी की कोशिश की गई थी। ठग ने उनको 170000 रुपये अपने खाते में डालने को कहा। देव जब अपने बैंक में पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे तो पता लगा कि फेक कॉल कर उनको ठगने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद उनके पैसे बच गए।

    जेरी का कहना था कि समय रहते घोटाले का पता लग गया। नहीं तो पछताना पड़ता। हाल ही में ऐसे मामलों में तेजी आई है। लोगों को गिरफ्तारी का डर दिखाकर वसूली की जाती है। जिसको देखते हुए अब जियो ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। केरल में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

    Share:

    14 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sat Sep 14 , 2024
    1. हिंदुओं पर हमले लगातार जारी, यूनुस सरकार से सुरक्षा की मांग; सड़कों पर उतरे लोग पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former Prime Minister Sheikh Hasina)के 5 अगस्त को बांग्लादेश(Bangladesh) छोड़ने के बाद वहां हिंदुओं की स्थिति (The position of the Hindus)बदतर होती जा रही है। उनपर लगातार हमले हो रहे हैं। अपनी सुरक्षा की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved