img-fluid

Anniversary Offer: Jio 1 साल के लिए दे रहा हैं 6 धांसू फायदे, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा

September 06, 2022

नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी 6ठी सालगिरह के मौके पर अपने ग्राहकों को अच्छी खबर दी है. जियो ग्राहक कंपनी के सालाना रिचार्ज प्लान 2,999 रुपये में 6 तरह के बेनिफिट का फायदा पा सकेंगे.

जियो ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर की है. रिलायंस जियो 2,999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 6 अलग तरह के फायदे दे रहा है, जिसमें Extra Data, Travel, Health, Fashion, Entertainment जैसी कैटगरी मौजूद है.

इस ऑफर की शुरुआत 3 सितंबर 2022 से हो गई है. आइए जानते हैं क्या हैं ऑफर्स और कैसे आप इसका फायदा पा सकते हैं. इसमें ग्राहकों को अडिशनल 75GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें ट्रैवल बेनिफिट के तौर पर Ixigo कूपन मिल रहा है, जिससे 4500 रुपये और उससे ऊपर की कीमत पर 750 रुपये की छूट पाई जा सकती है.

Health बेनिफिट के तौर पर इसमें कम से कम 750 रुपये की छूट देने वाले नेटमेड्स कूपन मिलेंगे. (प्रत्येक में 25% छूट वाले 3 डिस्काउंट कूपन – 1000 रुपये और उससे अधिक की खरीदारी पर लागू).


  • मिलेंगे फैशन कूपन भी…

Fashion बेनिफिट्स के तौर पर ग्राहकों को AJIO कूपन मिलेगा जो 2990 रुपये और उससे ज़्यादा की खरीद पर 750 रुपये से ज़्यादा की छूट प्रदान करता है.

Entertainment बेनिफिट के तौर पर ग्राहकों को इसमें जियो सावन प्रो के 6 महीने के पैक पर 50% का डिस्काउंट मिलेगा.

Electronics बेनिफिट के तौर पर ग्राहकों के रिलायंस डिजिटल का 500 रुपये का कूपन दिया जाएगा, जो कि 5000 रुपये से ज़्यादा की खरीदारी पर लागू होगा.

2,999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ अपने Jio नंबर को रिचार्ज करने के बाद, सभी वाउचर और कूपन MyJio ऐप में आपके पर्सनल अकाउंट के ‘My Coupon’ सेक्शन में चले जाएंगे. यहां से आप जब चाहें इन कूपन को रिडीम कर सकते हैं.

Share:

मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं - नीतीश कुमार

Tue Sep 6 , 2022
नई दिल्ली । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है (They are Not a Candidate for PM’s Post) और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है (They have No Such Desire) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved