img-fluid

जियो हॉटस्टार ने बना दिया रिकॉर्ड, आज तक कोई नहीं कर सका ऐसा कमाल

March 14, 2025

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की जियो और हॉटस्टार (Jio and Hotstar) जब से मर्ज हुए हैं. तब से सुर्खियों में है. अब इस नए वेंचर का नाम जियो स्टार ()Jio Star हो गया है. जियो स्टार लगातार नए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रहा है. अब जो आंकड़ा सामने आया है, वो बेहद चौंकाने वाला है. जियो स्टार ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो पहले डिज्नी हॉटस्टार भी नहीं कर सका था. इन रिकॉर्ड की जानकारी खुद जियोस्टार के सीईओ ने लिंक्डइन के जरिए दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर जियोस्टार की ओर से ऐसे कौन कौन से आंकड़े पेश किए हैं.

जियो हॉटस्टार ने हाल ही में आयोजित हुई आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 540 करोड़ से अधिक बार देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया. जियो हॉटस्टार के दर्शकों ने लगभग 11,000 करोड़ मिनट तक चैंपियंस ट्राफी देखने को रिकॉर्ड बनाया. जियो हॉटस्टार के डिजिटल सीईओ किरण मणि ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा कि आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की यात्रा कैसी रही! 540 करोड़ से अधिक बार देखा गया, 11,000 करोड़ मिनट तक देखा गया और एक वक्त में अधिकतम 6.12 करोड़ लोगों ने देखा. ये आंकड़े भारत में डिजिटल स्ट्रीमिंग के पैमाने, जुनून और वृद्धि की शक्तिशाली कहानी बताते हैं.

No alternative text description for this image


चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच को जियो हॉटस्टार पर 124.2 करोड़ बार देखा गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस मैच ने 6.12 करोड़ दर्शकों के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बनाया, जो लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में ऑनलाइन मंच के प्रभुत्व को दर्शाता है. इससे पहले 5.9 करोड़ का रिकॉर्ड डिज्नी हॉटस्टार ने 2023 क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान बनाया था.

जियो स्टार में मुकेश अंबानी और उनकी फर्म की मैज्योरिटी हिस्सेदारी है. आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियोस्टार में 63.16 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें 16.34 फीसदी डायरेक्ट और 46.82 फीसदी वायकॉम18 के माध्यम से है. वहीं दूसरी ओर डिज्नी की इस ज्वाइंट वेंचर में 36.84 फीसदी है. जियोहॉटस्टार नई यूनिट वायकॉम18 और स्टार इंडिया की असेट्स को मिलाकर भारत के सबसे बड़े टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गई है.

Share:

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

Fri Mar 14 , 2025
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) पर जानलेवा हमला हुआ। बदमाशों ने पूर्व विधायक पर 12 राउड गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved