• img-fluid

    Jio ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, रिचार्ज प्लान 20 फीसदी किए महंगे, देखें पूरी डिटेल्स

  • June 14, 2022

    नई दिल्ली। भारत (India) की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। ET Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने JioPhone टैरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के 10 करोड़ से ज्यादा जियोफोन यूजर्स (JioPhone Users) हैं।

    कंपनी ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 155 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 186 रुपये कर दी है। इसी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 185 रुपये के प्लान की कीमत अब 222 रुपये कर दी गई, जिसमें हर रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इसी तरह, 336 दिनों वाले 749 रुपये वाले प्लान की कीमत 899 रुपये कर दी गई है।



    यह प्लान 150 रुपये तक महंगा
    इससे पहले कंपनी ने 749 रुपये वाले प्लान को 150 रुपये महंगा कर दिया था। दरअसल, ग्राहक जियोफोन खरीदने के लिए 1999 रुपये, 1499 रुपये और 749 रुपये का विकल्प चुन सकते थे। हालांकि कंपनी ने 749 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 899 रुपये कर दी थी।

    यह ऑफर उन ग्राहकों पर लागू होगा जो जियोफोन के वर्तमान यूजर हैं। अगर वह नया JioPhone खरीदना चाहते हैं तो 899 रुपये में उन्हें जियो फोन तो मिलेगा ही, साथ ही 1 साल का अनलिमिटेड प्लान भी साथ में दिया जाएगा। इसमें सालभर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन है।

    Share:

    बजाज फाइनेंस ने जमा पर ब्याज दर बढ़ाई, उच्च स्तर पर पहुंचेगा तेल आयात

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्ली। बजाज फाइनेंस लि. ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। नई दरें 14 जून से लागू हैं। जिन अवधियों के लिए दरों में वृद्धि हुई है, उनमें 24 माह से 60 माह तक की सावधि जमाएं शामिल हैं। जबकि 44 माह की सावधि जमा इसमें शामिल नहीं है। ढाई साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved