• img-fluid

    Jio ने बंद किए दो किफायती प्री-पेड प्लान, अब सबसे सस्ता रिचार्ज 75 रुपये का

  • September 10, 2021

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लोगों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं लेकिन इस बार कंपनी (company) ने अपने ग्राहकों (customers) को निराश कर दिया है। 10 सितंबर (10 september) से जियो फोन नेक्स्ट (jio phone next) की बिक्री होने वाली थी जो कि नहीं हुई। Jio Phone Next की बिक्री को कंपनी ने दिवाली (Diwali) तक टाल दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने दो किफायती प्री-पेड प्लान भी बंद कर दिए हैं। 39 रुपये और 69 रुपये के प्री-पेड प्लान जियो की वेबसाइट और माय जियो एप से गायब हो गए हैं। ये दोनों प्लान जियो फोन के लिए थे।

    फायदों की बात करें तो जियो फोन के 39 रुपये वाले प्लान में 100 एमबी डाटा मिलता था और 100 मैसेज करने की सुविधा मिलती थी। इसके अलावा इस प्लान की वैधता 14 दिनों की थी। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा थी। वहीं 69 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 14 दिनों की थी और इसमें हर रोज 0.5GB डाटा मिलता था। इस प्लान के साथ 39 रुपये वाले प्लान वाली सभी सुविधाएं मिलती थीं।

    इन दोनों प्लान के हटने के बाद जियो ग्राहकों को कम-से-कम 75 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की होगी और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 0.1GB+200MB डाटा मिलेगा। कायदे से देखा जाए तो अब जियो फोन ग्राहकों के लिए 14 दिन का कोई रिचार्ज प्लान उपलब्ध नहीं है। इन दोनों प्लान को हटाने के साथ ही Jio ने बाय वन गेट वन फ्री जियो फोन ऑफर को भी खत्म कर दिया है। इस ऑफर के तहत पहला रिचार्ज कराने पर जियो फोन यूजर्स को दूसरा रिचार्ज फ्री में मिलता था।

    Share:

    इंदौर सहित 13 एयरपोर्ट के निजीकरण को मिली मंजूरी

    Fri Sep 10 , 2021
    साढ़े 4 करोड़ के लाभ वाले इंदौर को सवा 19 करोड़ के घाटे वाले जबलपुर से जोड़ा… पहली बार छोटे-बड़े एयरपोर्ट का पीपीपी मॉडल के लिए संयोजन इंदौर। अंतत: राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के तहत 13 और एयरपोर्ट (Airport) को निजीकरण के तहत मंजूरी मिल गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (authority of india) ने कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved